ग्राम पंचायत गुरुसर में हुआ कार्यक्रम, विधायक ने की शिरकत
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। ग्राम पंचायत गुरुसर (Gurusar Panchyat) में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र व पशु चिकित्सालय के भवन का लोकार्पण शनिवार को विधायक गणेश राज बंसल ने किया। लोकार्पण के बाद ग्राम पंचायत में सरपंच रामेश्वर लाल कड़ेला की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक ने उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भूमि दान देने वाले सज्जन बंसल सहित अन्य भामाशाहों को सम्मानित किया। राज्य स्तर पर विजेता रही गांव की नेटबॉल की टीम प राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय रही हॉकी की टीम के खिलाडिय़ों को भी विधायक ने सम्मानित किया। Hanumangarh News
इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच रामेश्वर लाल कड़ेला ने विधायक से वाटर वक्र्स की दीवार का निर्माण करवाने की मांग की। इस पर विधायक ने तत्काल विधायक कोटे से 11 लाख रुपए देने की घोषणा की। सज्जन बंसल ने उप स्वास्थ्य केन्द्र में वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की। विधायक गणेश राज बंसल ने ग्राम पंचायत गुरुसर में हुए विकास कार्यों के लिए सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को बधाई दी।
सरपंच रामेश्वर लाल कड़ेला ने बताया कि गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जगह उपलब्ध नहीं थी। वे व अन्य जनप्रतिनिधि सज्जन बंसल के पास पहुंचे और उनके समक्ष यह बात रखी तो सज्जन बंसल ने सांवरिया सेठ कॉलोनी में पड़ी अपनी 60 गुणा 90 फीट की जगह दान दे दी। इसके बाद 50 लाख रुपए मंजूर करवा इस जगह उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण करवाया गया है। इस मौके पर गांव के जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News
इंसानियत की खातिर मासूम की जिंदगी बचाने को युवा भाई-बहन दे रहे सैंपल