…. और जब घायल व्यक्ति के परिजन बोले, धन्य है आपके गुरु मुर्शिद 

Ghaziabad News
Ghaziabad News: .... और जब घायल व्यक्ति के परिजन बोले, धन्य है आपके गुरु मुर्शिद 

डेरा अनुयायी ने रोड एक्सीडेंट में घायल अनजान व्यक्ति की सार संभाल कर, अस्पताल में  कराया उपचार | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक साहिबाबाद निवासी डेरा प्रेमी ने संजीव इन्सां ने रोड एक्सीडेंट में घायल एक अनजान व्यक्ति की मदद की और उसका अस्पताल में उपचार कराकर मानवता का फर्ज निभाया। और उसे उसके  परिजनों से मिलाया।  डेरा अनुयायी रश्मि इन्सां ने बताया कि डेरा प्रेमी संजीव इन्सां रोजमर्रा की तरह अपने  ऑफिस से आ रहा था।  तभी उन्हें रोड हादसे में घायल एक  अनजान व्यक्ति मिला। Ghaziabad News

जिसकी हालत काफी गंभीर थी। तत्काल उन्होंने उसे अस्पताल  अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज कराया। और उसके परिवार से से बात कर उसे परिवार से  मिलाया।  घायल व्यक्ति की पहचान  राजवीर  के रूप में हुई।  घायल  राजवीर के परिवार ने डेरा अनुयायी संजीव इन्सां के इस मानवता भरे कार्य की खूब प्रशंसा की। और पूज्य गुरु जी की सराहना करते हुए कहा कि धन्य है, आपके गुरु जो आपको ऐसी शिक्षा देते हैं। प्रेमी संजीव इन्सां के  इस कार्य की चाहूँ ओर भूरी-भूरी  प्रशंसा हो रही है। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Radish Farming: ऐसे करें मूली की खेती और 50-60 दिनों में फसल तैयार, बन जाओगे मालामाल!