भरतइन्द्र चाहल की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

Patiala News
Patiala News: भरतइन्द्र चाहल की बढ़ी मुश्किलें, अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

पूर्व सीएम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के सलाहकार रहे हैं चाहल

  • विजीलैंस को 28 अक्तूबर को पेश करने के लिए कहा | Patiala News

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Bharat Inder Singh Chahal: पूर्व सीएम कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के सलाहकार रहे भरतइन्द्र सिंह चाहल की मुश्किलें बढ़ गई हैं व अदालत ने उनके गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। माननीय अदालत द्वारा विजीलैंस को चाहल की गिरफ्तारी कर 28 अक्तूबर को अदालत में पेश करने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि भरतइन्द्र चाहल आमदन से अधिक जायदाद के मामले में घिरे हुए हैं व विजीलैंस द्वारा उनके खिलाफ साल 2022 में जांच शुरू की गई थी व पिछले साल सितम्बर माह में विजीलैंस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

वहीं चाहल ने इस मामले में अग्रिम जमानत की मांग को लेकर दायर पटीशन मौके हाईकोर्ट में कहा था कि मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार राजनीतिक रंजिश के चलते पूर्व सरकार के नेताओं व उनके नजदीकियों पर कार्रवाई कर रही है। वहीं बीते दिनों दौरान हाईकोर्ट ने भरतइन्द्र चाहल को झटका देते हुए उनकी अग्रिम जमानत की अर्जी रद्द कर दी थी। इधर अमनदीप कम्बोज चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट पटियाला की अदालत द्वारा चाहल की गिरफ्तारी के वारंट जारी किए गए हैं। Patiala News

उल्लेखनीय है कि विजीलैंस द्वारा पिछले समय दौरान चाहल के घर सहित विभिन्न जगहों पर बनाई गई जायदाद की गिनती की गई थी। विजीलैंस का कहना है कि चाहल के पास उनकी आमदन से ज्यादा पैसे उनके खाते में आए हैं। वहीं भरतइन्द्र चाहल का कहना है कि उन्होंने अपने सभी बैंक खातों, जायदादा व आमदन का पूरा विवरण दिया है, इसके बावजूद उन्हें रंजिशन फंसाया जा रहा है, अब उनकी आयु 75 साल है और वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। भरतइन्द्र चाहल लगातार रूपोस चले आ रहे हैं। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Dengue: डेंगू के लारवे के विरुद्ध 2.9 मिलियन घरों का सर्वेक्षण, 1020 चालान काटे