Trident Diwali Mela: ‘ट्राईडैंट दीवाली मेला 2024’ की सभी तैयारियां मुकम्मल

Barnala News
Trident Diwali Mela: संघेड़ा कॉम्पलैकस बरनाला में ट्राईडैंट दीवाली मेले का दृश्य।

मेले को लेकर आमजन में उत्साह

  • मेले में होगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

बरनाला/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Trident Diwali Mela: ट्राईडेंट ग्रुप के चेयरमैन पद्मश्री राजेन्द गुप्ता के नेतृत्व में हर साल की तरह इस बार भी ट्राईडैंट दीवाली मेला लगाया जा रहा है। संघेड़ा कॉम्पलैकस बरनाला में 26 से 28 अक्तूबर तक लगने वाले इस मेले के लिए प्रैजैंट ग्रुप द्वारा तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उल्लेखनीय है कि इस मेले में शहरियों की खरीददारी के लिए भारी डिस्काऊंट पर तौलिया, बैडशीट, बाथरोब सहित अन्य कई प्रोडैक्टों की सेल भी लगाई जा रही है, जिसमें ट्राईडेंट के प्रॉडैक्ट खरीदे जा सकते हैं। Barnala News

इस मौके ट्राईडैंट अधिकारी मिन्नी गुप्ता, सविता कलवानिया, साहल गुलाटी, मनोज कुमार व रोहन भार्गव ने बताया कि ट्राईडैंट मेले में शिरकत करने वाले शहरियों के मनोरंजन के लिए स्टेज प्रोगराम, खेल, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, हाथ से बनाई वस्तुएं व खाने-पीने की स्टालों का भी प्रबंध किया गया है। इस मौके सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आमजन में भारी उत्साह को देखते हुए दीवाली मेले को सफल बनाने के लिए ट्राईडैंट के सभी अधिकारी व वर्कर जुटे हुए हैं और ट्राईडैंट दीवाली मेले की तैयारियां लगभग मुकम्मल हो चुकी हैं। इसके अलावा पंजाब के चोटी के गायक व अदाकार सतिन्द्र सरताज भी अपनी गायकी के कमाल से स्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगे। Barnala News

यह भी पढ़ें:– करोड़ों रूपये के धान घोटाला मामले में वांछित भगोड़ा गुलशन जैन गिरफ़्तार