बंदरों के आतंक से लोग भयभीत

Kaithal News
Monkey: सड़क किनारे बैठे बंदर

राजौंद (सच कहूँ/हवा सिंह)। Rajound News: गलियों में घूम रहे बंदरों ने नगरवासियों को परेशान करके रखा है। बंदरों के डर से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। सुभाष, प्रेम, भीम सिंह, तरसेम, बंसीलाल, बलबीर, जगदेव ने बताया कि जींद रोड वार्ड नंबर 7 में परिस्थिति इतनी खराब हो गई है, कि दिन रात बंदरों की टोली घरों की छत व गलियों मे घूमती रहती है। लोगों में बंदरों से बड़ा डर बना हुआ है। इन बंदरों की वजह से बच्चों व महिलाओं को घर में दुबक कर रहना पड़ता है। Kaithal News

कई लोगों को इन बंदरों द्वारा काटा जा चुका है। यदि कोई इन्हें लाठी दिखाता हैं तो इनकी मोर्चबंदी इतनी जबरदस्त होती है सामने वाला होस हवस खो बैठता है। इस कारण कई बार चोट भी लग जाती है। अब वार्ड वासियों ने नगर पालिका, जिला प्रशासन को बंदरों को पकड़ने की शिकायत दी है। हालांकि पिछले दिनों इन बंदरों को पकड़ने के लिए कार्य शुरू किया गया। लेकिन यह कार्य बीच में छोड़ दिया गया। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– ‘आपसी सौहार्द व मेलजोल के साथ मनाए दीपोत्सव’