छोटे बच्चे गिरकर हो रहे घायल, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान | Jind News
जुलाना (सच कहूँ न्यूज)। Julana News: जुलाना में नगरपालिका द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों के मैनहॉल से आजकल ढक्कन गायब हैं। जिस का खुले मैनहॉल के चलते छोटे बच्चे गिरकर चौटिल हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं। जुलाना के महम रोड पर नगरपालिका द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों नालियों का निर्माण किया गया था। इन नालियों पर मैनहॉल भी बनाए गए थे जिन पर लोहे की जालियों से ढ़का गया था। लेकिन काफी दिन से शरारती तत्वों ने उन्हें उखाड़कर उठा ले गए हैं। Jind News
जिस कारण अब नालियों के मैनहाल पर ढ़क्कन नहीं होने के कारण आए दिन छोटे बच्चे उन में गिर जाते हैंंं। वार्ड के पूर्व पार्षद सुभाष पांचाल ने बताया कि इस बारे में कई बार नगर पालिका प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं लेकिन नगर पालिका प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा हैं। पांचाल ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वे वार्ड के लोगों के हितों को देखते हुए नालियों के मैनहाल पर ढक्कन या जालियां लगाएं ताकि छोटे बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। Jind News
जुलाना में नगरपालिका प्रशासन द्वारा कई वार्डों में गलियों के साथ अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण कार्य करवाया गया था। इन नालियों में थोड़ी थोड़ी दूर पर मैन हाल बनाए गए थे ताकि नालियों की साफ सफाई हो सके और इन पर लोहे की जालियां रखी गई थी ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो सके। लेकिन अब इन नालियों के मैनहॉल से लोहे की जालियां गायब हैं। इसलिए नपा प्रशासन को चाहिए कि मैनहाल पर जालियां रखी जाएं।
-सुभाष पांचाल, पूर्व पार्षद जुलाना।
यह भी पढ़ें:– ‘आपसी सौहार्द व मेलजोल के साथ मनाए दीपोत्सव’