पर्थ/ऑस्ट्रेलिया (एजेंसी)। Cricket News: वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम तस्मानिया के खिालफ हुए मुकाबले में मात्र एक रन जोड़ने के साथ ही अपने आठ विकेट गवां कर विकेटों के पतन का नया रिकार्ड बना दिया है। वाका के मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 20.1 में मात्र 53 रन बना कर ऑलआउट हो गई। तस्मानिया की ओर से बो वेबस्टर ने अपने छह ओवर के स्पेल में 17 रन देकर छह विकेट लिए। वहीं वेस्टर्न आॅस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 16 ओवर में 52 रन पर दो विकेट गंवाए थे। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह ऐतिहासिक था। Cricket News
28 गेंदों के अंदर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खो दिए। इस दौरान मात्र एक रन बना वह भी वाइड के जरिए आया। वेस्टर्न आॅस्ट्रेलिया 53 रनों पर आॅल आउट हो गई और बल्लेबाजी क्रम में 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 11 नंबर के बल्लेबाजों में से कोई भी रन नहीं बना सका। इसके जवाब में तस्मानिया ने इस छोटे लक्ष्य को मात्र 8.3 ओवरों में हासिल कर सात विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही उन्हें महत्वपूर्ण बोनस पॉइंट भी हासिल किया। यह एकदिवसीय कप के इतिहास में दूसरा सबसे छोटा स्कोर था। इससे पहले वर्ष 2003 में होबार्ट में तस्मानिया के खिलाफ ही साउथ आॅस्ट्रेलिया 51 रन बना कर आॅलआउट हो गई थी। Cricket News
यह भी पढ़ें:– जिले के हुक्मरान होश में आएं, किसानों को परेशान न करें: चौ. राकेश टिकैत