जिले के हुक्मरान होश में आएं, किसानों को परेशान न करें: चौ. राकेश टिकैत 

Bijnor News
Bijnor News: जिले के हुक्मरान होश में आएं, किसानों को परेशान न करें: चौ. राकेश टिकैत 

बिजनोर के नुमाइश ग्राउंड में आयोजित भाकियू की महापंचायत में गरजे किसान नेता चौ. राकेश टिकैत | Bijnor News

  • सरकार का ईवीएम से गहरा नाता, सरकार की मौसी है ईवीएम
  • भाकियू जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई महापंचायत में उमड़ा जनसैलाब

बिजनौर (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Bijnor News: बिजनौर स्थित नुमाइश ग्राउंड में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने महापंचयत का आयोजन किया। जिसमें जनपद और आसपास के किसानों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बिजनौर जिला अध्यक्ष सोनू सत्यवीर चौधरी के नेतृत्व में इस महापंचायत का आयोजन हुआ।महापंचायत  की अध्यक्षता चौधरी महेंद्र सिंह एवं संचालन जिला मुख्य महासचिव विजय पहलवान ने किया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मण्डल अध्यक्ष बाबूराम तोमर के साथ सबसे पहले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उसके बाद भाकियू  संगठन के पदाधिकारियों ने  भाकियू प्रवक्ता  राकेश टिकैत को गदा देकर एवं शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। Bijnor News

]राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार और ईवीएम का बड़ा गहरा नाता है। ईवीएम सरकार की मौसी है। और जिले के हुक्मरान होश में आएं और  किसानों को परेशान न करें। आए दिन किसानों के साथ जनपद में कही ना कहीं कोई न कोई घटना होती रहती है, कभी किसान के बिजली के बिल को लेकर, तो कभी जमीनी विवाद के परेशान किया जाता है। तो कहीं जंगली जानवरों द्वारा किसने की फसलों को नष्ट कर दिया जाता है और किसान को मुआवजा तक नहीं दिया जाता है। अधिकारियों के ऑफिस  में किसानों के कागज पड़े धूल फांक रहे हैं।किसान को परेशान करना बंद करें। कहा कि  जिले में खूंखार गुलदार की बड़ी समस्या है। इससे अब तक कई जाने जा चुकी है, लेकिन सरकार और सरकार के अधिकारियों के जरिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

सिलसिला यहीं रहा तो मरने वाले का अंतिम संस्कार डीएम,एसपी कार्यालय में किया जाएगा: टिकैत

राकेश टिकैत  ने जिले के हुक्मरानों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे भी सिलसिला यहीं रहा तो मरने वाले का अंतिम संस्कार अब डीएम और एसपी कार्यालय मेंकिया जाएगा। कहा कि  सरकार और सरकारी अधिकारी का नारा है पर्यावरण बचाओ परंतुइनके अधिकारी अगर एक भी पेड़ लगाते हैं, तो एक पेड़ को लगाने के लिए कई कई अधिकारी फोटो खिंचवाते हैं। पर्यावरण बचाओ मात्र एक जुमला रह गया है।

गन्ने का बकाया भुगतान जल्द कराएं: बाबूराम तोमर

भाकियू के मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहा कि किसानों और मजदूरों को बेवजह परेशान न करे, अन्यथा किसान यूनियन  अधिकारियों का इलाज करना आता है। गन्ने का बकाया भुगतान जिला प्रशासन जल्द से जल्द कराएं । ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार ने कहा कि जनपद में जंगली जानवरों की वजह से अब तकदर्जनों  जाने जा चुकी है, शासन-प्रशासन मौन है, नींद से जाग जाए। अगर जिले के किसान जाग गए तो फिर बड़ा आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन -प्रशासन की होगी।

महापंचायत में ये भाकियू पदाधिकारी और किसान रहे मौजूद | Bijnor News

महापंचायत में पश्चिमी यूपी अध्यक्ष पवन खटाना, धर्मवीर सिंह धनकड़, प्रदेश उपाध्यक्ष दानवीर सिंह, जिला अध्यक्ष अमरोहा डॉ चंद्रपाल सिंह, पश्चिमी यूपी उपाध्यक्ष अशोक, ऋषिपाल सिंह,पंकज चौधरी, जितेंद्र पहलवान, जिला उपाध्यक्ष चौधरी मुनेन्द्र सिंह, चौधरी महेंद्र सिंह, प्रमोद अहलावत, फराज खान, सौरभ काकरान, दिनेश कुमार, सत्यपाल सिंह, रामावतार चौहान, होशियार सिंह, गौरव काकरान, बेली भाटी, मनोज बालियान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– दुनिया भर में गहराता जा रहा है जल संकट चिंता का विषय: रजनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here