कस्बे के द न्यू हाइट्स एकेडमी में आयोजित हुआ नशा विरोधी कार्यक्रम
- मानव जीवन पर पड़ने वाले नशे के दुष्प्रभाव को लेकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गुरुवार को कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें नशे के सेवन से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या आशु राठौर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया के द्वारा अथवा नशा मुक्ति दिवस पर सामुदायिक रूप से नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक कर सकते है। आप नशे की लत में पड़े लोगो को प्रेरित करके उनका उचित मार्गदर्शन कर सकते है। Kairana News
वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मोहम्मद साकिर ने अपने संबोधन में कहा कि आप शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर सकते है। नशे के सेवन से होने वाले आर्थिक, सामाजिक व शारीरिक नुकसान से अवगत कराकर समाज निर्माण में अपना योगदान दे सकते है। विद्यालय के छात्र सूफियान सैफी, आस्था सैनी, अमरीन सैफी, रिहान मालिक आदि ने भी नशे के मकड़जाल को फैलने से रोकने के लिए अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नशे को समाज से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। नशा मुक्ति कार्यक्रम जिला युवा समन्वयक प्रतिभा शर्मा के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में माफिया सैफी, विकास कुमार आदि का विशेष योगदान प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Plastic Polythene Challan: सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले 40 दुकानदारों के काटे चालान