Plastic Polythene Challan: सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले 40 दुकानदारों के काटे चालान

Gurugram News
Gurugram News:: सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वाले 40 दुकानदारों के काटे चालान

चालान से रिकवर किए करीब 40 हजार रुपये | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Plastic Polythene: मानेसर नगर निगम की स्वच्छता शाखा ने मानेसर नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के आदेशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है। निगम की टीम ने क्षेत्र में दो दिन में 40 चालान किए। नगर निगम का पॉलीथीन के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। नगर निगम के सेनिटरी आॅफिसर एमएस सोढ़ी ने बताया कि आयुक्त के आदेशों का पालन करते हुए टीम लगातार फिल्ड में घूम रही है। रेहड़ी, ठेलें, स्थाई दुकानों पर पॉलीथीन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। Gurugram News

मौके पर चालान करते हुए पॉलीथीन को जब्त किया जा रहा है। दो दिन में टीम ने 40 चालान काटे हैं। दस किलोग्राम से ज्यादा पॉलीथीन जब्त की गई है। चालान से करीब 40 हजार रुपये रिकवर किए गए है। उन्होंने बताया कि पहली बार में केवल चालान किए जा रहे है। चालान के बाद यदि वहीं दुकानदार फिर से पॉलीथीन का उपयोग करता पाया गया तो उसकी दुकान को सील किया जाएगा। दुकानदारों से अपील करते हुए एमएस सोढ़ी ने कहा कि दुकानदार पॉलीथीन का उपयोग न करें। पॉलीथीन की जगह कपड़े के थैले या कागज के बैग में सामान बेचें। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– चार शातिर महिला गिरफ्तार: 7 हजार की नगदी बरामद, गुलावठी थाना क्षेत्र का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here