एडीसी निर्मल औसेपचन ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया

Mansa News
Mansa News: एडीसी निर्मल औसेपचन ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया

भारत सरकार की दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का माता सुंदरी यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज में आगाज़ | Mansa News

  • ड्राइंग प्रतियोगिता में रेनू बाला और निबंध प्रतियोगिता में सिमरजीत कौर ने बाजी मारी

मानसा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Mansa News: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा देश भर में विभिन्न स्थानों पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में शहर के माता सुंदरी यूनिवर्सिटी गर्ल्स कॉलेज में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिसका वीरवार को आगाज़ हुआ।

इस मौके पर जिले के एडीसी निर्मल औसेपचन ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार ने आम लोगों के कल्याण के लिए स्वच्छ भारत समेत कई योजनाएं चलायी हैं, लेकिन इन्हें सफल बनाने के लिए आम लोगों को आगे आना होगा और इसी कड़ी में उन्होंने स्थानीय लोगों को स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए आमंत्रित किया। Mansa News

मंच से संबोधन करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो अमृतसर के प्रमुख गुरमीत सिंह ने कहा कि मंत्रालय द्वारा आयोजित चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को विभिन्न मंत्रालयों की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही लोगों को ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती बरिंदर कौर ने कहा कि उनके नेतृत्व में कॉलेज ने स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया जैसी विभिन्न योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सराहना की।

इस मौके पर डॉ. रूपिंदरपाल कौर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मनरीत सिद्धू ने जल संरक्षण, प्रोफेसर हरजीत सिंह ने स्वच्छ भारत, अमनदीप कौर ने फिट इंडिया के विषय पर अपने विचार रखे, जबकि मंच का संचालन डॉ. बलम ने किया।

इस बीच विद्यार्थियों की पोस्टर मेकिंग और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता में सिमरजीत कौर ने पहला, सीमा कौर ने दूसरा और निताशा ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में रेनू बाला ने पहला, खुशप्रीत कौर ने दूसरा और अर्शदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। Mansa News

फोटो प्रदर्शनी देखने आए लोगों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आम लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना एक अच्छी पहल है। बहरहाल इस प्रदर्शनी के दौरान नुक्कड़ नाटक समेत छात्रों की शानदार प्रस्तुतियों ने लोगों का दिल जीत लिया। Mansa News

यह भी पढ़ें:– चार शातिर महिला गिरफ्तार: 7 हजार की नगदी बरामद, गुलावठी थाना क्षेत्र का मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here