खाद्य सुरक्षा विभाग ने की पेठा फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही

Bulandshahr News
Bulandshahr News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने की पेठा फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही

मिली गंदगी की भरमार भरा पेठे का सैंपल

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: गोपनीय शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक पेठा फैक्ट्री पर पहुंँचकर पेठा मिठाई का सैंपल भरा। फैक्ट्री में भारी गंदगी मिली। अधिकारियों ने फैक्ट्री पर मौजूद कर्मचारी को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। Bulandshahr News

खाद्य सुरक्षा अधिकारी तहसील सदर महेश कुमार के नेतृत्व में जांच टीम ने गुरुवार को स्टेट हाइवे पर सराय छबीला में अग्रसेन कॉलेज के समीप चल रही गर्ग ट्रेडिंग कम्पनी पर पहुंँचकर जांच पड़ताल शुरू की। वहां गंदगी की भरमार के बीच पेठा मिठाई बनाई जा रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार कौशल ने निर्मित पेठा मिठाई का सैंपल लिया। मौके पर मौजूद मिले जितेन्द्र कुमार को साफ सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए गए। जांच दल में एफ एस ओ संजीत कुमार, महेश कुमार, राममिलन राना, अनिल कुमार कौशल सुपरवाइजर बिहारी लाल शुक्ला शामिल रहे। Bulandshahr News

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विनीत कुमार सिंह ने बताया कि इस फैक्ट्री की शिकायत मिली थी जिसपर टीम भेज कर कार्यवाही कराई गई है। उन्होंने विभागीय जांच कार्यवाही निरंतर जारी रहने और मिलावटखोरों पर कड़ा सबक सिखाने की बात कही है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– उत्तराखंड में छात्र संघ चुनावों पर छाये संशय के बादल, याचिका निस्तारित