चार शातिर महिला गिरफ्तार: 7 हजार की नगदी बरामद, गुलावठी थाना क्षेत्र का मामला

Bulandshahr News
Bulandshahr News: चार शातिर महिला गिरफ्तार: 7 हजार की नगदी बरामद, गुलावठी थाना क्षेत्र का मामला

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: गुलावठी में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुलावठी पुलिस द्वारा सिकन्द्राबाद रोड़ से 4 शातिर महिला चोरो को चोरी किए गये 7000 रुपये की नकदी सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तताओं की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना गुलावठी पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी महिलाओं को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया है। Bulandshahr News

प्रभारी निरीक्षक सुनित मलिक ने बताया कि आरोपी महिलाओं द्वारा पूछताछ में बताया कि उन्होंने गुलावठी मंगल बाजार में एक महिला से पता पुछने के बहाने उसका बैग ब्लेड से काटकर चोरी की घटना को काबूल किया है। गुलावठी थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी महिलाओं के नाम सानिया पत्नी कासिम निवासी ग्राम बझेड़ा थाना कपूरपुर जनपद हापुड,रुबी पत्नी इमरान निवासी ग्राम सराय छबीला थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, शमा पत्नी आरिफ निवासी धोबयो वाली गली थाना चन्दौस जनपद अलीगढ, मुन्नी पत्नी जाहिर निवासी मौ0 बारादरी थाना खुर्जा निवासी हैं। आरोपी महिलाओं से 7 हजार की नगदी व एक आधार कार्ड बरामद किया है। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– CET Exam 2024: पुलिस अधीक्षक ने कहा- वी कैन डू, सीईटी परीक्षार्थियों को दिलाई नशा मुक्त रहने की शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here