तुर्की वायु सेना ने सीरिया और इराक में पीकेके के 32 ठिकानों को किया नष्ट

Turkish air force
Turkish air force तुर्की वायु सेना ने सीरिया और इराक में पीकेके के 32 ठिकानों को किया नष्ट

Turkish air force: इस्तांबुल (एजेंसी)। तुर्की की वायु सेना ने उत्तरी सीरिया और इराक में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के कम से कम 32 lआतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। टीआरटी हैबर प्रसारक ने तुर्की रक्षा मंत्रालय के हवाले से यह रिपोर्ट दी। तुर्की की राजधानी अंकारा में कल सरकारी विमान निमार्ता कंपनी तुर्किश एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (यूएसएएस) के कारखाने पर बम से हमला किया गया, जिसमें कई लोग हताहत हुए हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि हमले में चार लोग मारे गये हैं। तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने कुछ घंटों बाद बताया कि मृतकों की संख्या को संशोधित कर पांच कर दिया गया है, जबकि 22 अन्य घायल हैं।

तुर्की के अधिकारियों का मानना ​​है कि आतंकवादी हमला संभवत: पीकेके सदस्यों द्वारा किया गया था। प्रसारक की रिपोर्ट में कहा गया है कि वायु सेना की कार्रवाई में बड़ी संख्या में पीकेके आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया। गौरतलब है कि पीकेके और तुर्की के बीच सशस्त्र संघर्ष 1984 में शुरू हुआ और 2015 में फिर से भड़क गया। तुर्की क्षेत्र सहित एक स्वतंत्र कुर्द राज्य के निर्माण की मांग करने वाले इस संगठन ने उत्तरी सीरिया और इराक में अपने अड्डे स्थापित किए हैं, जहां तुर्की सेना जमीनी और हवाई हमलों से उन पर निशाना साध रही है।