क्या झाड़खेड़ी चोरी प्रकरण का राजफाश करा पाएंगे नवनियुक्त सीओ?

Kairana News
Kairana News: क्या झाड़खेड़ी चोरी प्रकरण का राजफाश करा पाएंगे नवनियुक्त सीओ?

एक दिन पूर्व एसपी शामली ने पुलिस क्षेत्राधिकारी श्याम सिंह को सौंपी है कैराना सर्किल की कमान | Kairana News

  • करीब ढाई माह पूर्व गांव झाड़खेड़ी में अधिवक्ता समेत दो घरों में चोरी की वारदात का खुलासा नही कर पाई पुलिस

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक दिन पूर्व कैराना सर्किल में तैनात किए गए पुलिस क्षेत्राधिकारी श्यामसिंह के लिए झाड़खेड़ी चोरी प्रकरण का राजफाश करना किसी चुनौती से कम नही है। चोरी का खुलासा करने में नाकाम रहने पर तत्कालीन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व सीओ पर पूर्व में तबादले की गाज गिर चुकी है। Kairana News

एसपी शामली रामसेवक गौतम ने विगत मंगलवार को जनपद के दो क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए है। उन्होंने सीओ सदर श्यामसिंह को कैराना सर्किल की कमान सौंपी है, जबकि उनके स्थान पर कैराना से सीओ अमरदीप मौर्य को भेजा गया है। माना जा रहा है कि अमरदीप मौर्य का स्थानांतरण झाड़खेड़ी चोरी प्रकरण का खुलासा करने में नाकाम रहने पर किया गया है। इससे पूर्व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रहे वीरेंद्र सिंह कसाना पर भी इस मामले में तबादले की गाज गिर चुकी है। श्यामसिंह को तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों की फेहरिस्त में शुमार किया जाता है, परन्तु झाड़खेड़ी चोरी प्रकरण का राजफाश उनकी पुलिसिंग के लिए किसी अग्नि परीक्षा से कम नही है। चोरी की घटना का खुलासा न होने से आक्रोशित पीड़ित परिवार ग्रामीणों के साथ में दो बार धरना-प्रदर्शन कर चुका है। Kairana News

विगत सोमवार को भी पीड़ित परिवार ने सैनी समाज के लोगो के साथ में तहसील मुख्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया था। हालांकि एसडीएम व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने 15 दिनों के भीतर चोरी की घटना का खुलासा करने के आश्वासन पर धरना समाप्त कराया था। पीड़ित परिवार को दी गई समयावधि का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जो स्थानीय पुलिस के साथ-साथ नवनियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी के दिल की धड़कन भी बढ़ा रहा है। वहीं, क्षेत्र में नए सीओ की नियुक्ति से पीड़ित परिवार व सैनी समाज के लोगो के मन-मस्तिष्क में भी ढाई माह पूर्व घटित चोरी की घटना के राजफाश की उम्मीदें बढ़ी है। हालांकि नवनियुक्त सीओ झाड़खेड़ी चोरी प्रकरण का खुलासा करा पाने में कितना सफल हो पाएंगे यह भविष्य के गर्भ में है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– प्रोपर्टी डीलर से स्कूटी व मोबाइल लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here