जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए जाखल खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रातः 9 से 11 बजे तक आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया है। बीडीपीओ किन्नी गुप्ता ने बताया कि खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय जाखल में लगाए गए समाधान शिविर में बुधवार को मैप करेक्शन से संबंधित एक शिकायत प्राप्त हुई जिसका मौके पर निवारण किया गया। Jakhal News
ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीडीपीओ कार्यालय में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बीडीपीओ हनीश कुमार ने बताया कि बीडीपीओ टोहाना में बुधवार को शिविर में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने कहा कि नागरिक सभी कार्य दिवस में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर में पहुंच कर समस्याओं का समाधान करवा सकते है। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– Adani Cement: अडानी की सीमेंट फैक्ट्री की योजना को लेकर ग्रामीणों का कड़ा विरोध