Israel-Hezbollah War: प्रमुख हसन नसरल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी भी मारा गया!

Israel-Hezbollah War

Israel-Hezbollah War Update: इजराइल (एजेंसी)। इजराइली सेना ने मंगलवार पुष्टि करते हुए बताया कि उसने 3 सप्ताह पहले दक्षिणी बेरूत उपनगर में प्रमुख हसन नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन को भी मार गिराया है। हसन नसरल्लाह को पहले ही इजरायली सेना मौत के घाट उतार चुकी है। Israel-Hezbollah War

यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सेना के एक बयान से जारी हुई है। ब्यान के अनुसार ‘‘अब यह पुष्टि की जा सकती है कि लगभग तीन सप्ताह पहले हुए एक हमले में हिजबुल्लाह की कार्यकारी परिषद के प्रमुख हाशेम सफीद्दीन और हिजबुल्लाह के खुफिया निदेशालय के प्रमुख अली हुसैन हाजिमा अन्य हिजबुल्लाह कमांडरों के साथ मारे गए थे।’’ हालांकि हिजबुल्लाह ने अभी तक इस दावे के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। 8 अक्तूबर को, इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि सेना ने सफीद्दीन को ‘खत्म’ कर दिया है, हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया।

‘हजारों आतंकवादियों को मार गिराया

लेबनान के लोगों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि इजरायली सेना ने ‘हजारों आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें (हिजबुल्लाह नेता हसन) नसरल्लाह खुद और नसरल्लाह शामिल हैं।’’ मंगलवार देर रात सेना ने कहा कि इजरायल की वायु सेना ने तीन सप्ताह पहले लेबनान की राजधानी में हिजबुल्लाह के गढ़, दक्षिणी बेरूत उपनगर दहियाह में ‘हिजबुल्लाह के मुख्य खुफिया मुख्यालय पर एक सटीक, खुफिया-आधारित हमला किया।’

बयान में कहा गया है कि हमले के दौरान मुख्यालय में 25 से अधिक हिजबुल्लाह आतंकवादी मौजूद थे, जिनमें बिलाल सैब ऐश भी शामिल थे, जो हवाई खुफिया जानकारी जुटाने के प्रभारी थे। हिजबुल्लाह के निर्णय लेने वाले निकाय के सदस्य और नसरल्लाह के दूर के रिश्तेदार, सफीद्दीन हफ्तों पहले बेरूत पर इजरायली हमलों के बाद से संपर्क से बाहर थे, उस समय एक उच्च-स्तरीय हिजबुल्लाह स्रोत ने कहा था। दाढ़ी और चश्मा पहने सफीद्दीन अपने दूर के चचेरे भाई नसरल्लाह से काफी मिलते-जुलते थे, लेकिन वह उनसे कई साल छोटे थे, उनकी उम्र 50 के दशक के अंत या 60 के दशक की शुरूआत में थी। Israel-Hezbollah War

Gold-Silver Price Today: सोना-चाँदी की कीमतें जानकर हैरान हो जाओगे! इतनी बढ़ी कीमतें