Fake Tomato Sauce: खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही पकड़ी नकली सौंस की गाड़ी

Bulandshahr News
Bulandshahr News: खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही पकड़ी नकली सौंस की गाड़ी

खाद्य सुरक्षा विभाग ने नष्ट कराई साढ़े चार सौ किलो रंगीन टमाटर सौंस

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Fake Tomato Sauce: खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक गाड़ी में ले जाई जा रही नकली टमाटर सौंस को जब्त कर तत्काल नष्ट कराया। खाद्य सुरक्षा विभाग के कड़क तेवरों से मिलावटखोरों और घटिया खाद्म पदार्थ बेचकर आम आदमी के जीवन और स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। Bulandshahr News

स्याना से एक्सपायरी नूडल्स पर कार्रवाई करके लौट रहे खाद्म सुरक्षा अधिकारी सदर महेश कुमार की टीम ने स्टेट हाइवे पर औरंगाबाद थाने से पहले एक महेन्द्रा मैक्स गाड़ी संख्या यूपी 37 ए टी 6101जो पूरी तरह से कवर से ढकी हुई थी को शक के आधार पर रोका। चैक किए जाने पर गाड़ी में अमृत फूड फैक्ट्री हापुड़ में निर्मित रंगीन टमाटर सौंस की पांच लीटर की। 90 कैन पाईं गईं जिनपर एम आर पी 75 रुपए प्रिंट किया गया था। कागज चैक किए जाने पर यह सौंस अमृत फूड फैक्ट्री हापुड़ से डिबाई सुमित अग्रवाल के यहां भेजी जा रही थी। चालक अरशद पुत्र अनीस अहमद ने बताया कि वह हापुड़ से डिबाई माल सप्लाई करने जा रहा है। Bulandshahr News

स्वास्थ्य के लिए हानिकर इस नक़ली घटिया रंगीन टमाटर सॉस को कब्जे में लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने ख्वाजपुर रोड़ स्थित नगर पंचायत के डंपिंग ग्राउंड में जेसीबी मशीन से गड्ढा कराकर नष्ट कराया। उक्त जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त विनीत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी खाद्म सुरक्षा विभाग हापुड़ को दे दी गई है। फैक्ट्री पर कार्यवाही उन्हीं के स्तर से होगी। डिबाई में सुमित अग्रवाल के यहां जांच पड़ताल कराई जाएगी। किसी भी प्रकार से घटिया खाद्म पदार्थ बिक्री नहीं होने दी जाएगी कठोरतम कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Supreme Court: पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को फटकार! जारी किया ये बड़ा ब्यान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here