Delhi Water Supply disrupted: नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में दिल्ली बोर्ड (Delhi Jal Board) के रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार यानी 25 अक्तूबर को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ क्षेत्रों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति रोकी जा रही है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दिल्ली जल बोर्ड ने दी। Delhi News
दिल्ली जल बोर्ड की संबंधित क्षेत्र वासियों को सलाह | Delhi News
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पिलर संख्या 415 के पास 800 मिमी व्यास वाले नारायणा मेन में नई बिछाई गई लूप लाइन के इंटरकनेक्शन कार्य के कारण, निम्नलिखित क्षेत्रों में 25 अक्तूबर की सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक 12 घंटे के लिए पानी बंद रहेगी या कम उपलब्ध होगा।’’ पानी कटौती की सूची क्षेत्र वाइज मंगलवार को एक ब्यान में जारी की गई जिसमें इंद्रपुरी, मायापुरी, टोडा पुर गांव, दशघरा, सी-ब्लॉक जेजेआर, नारायणा गांव, नारायणा विहार, कृषि कुंज, मानसरोवर गार्डन, रमेश नगर, एमईएस और कीर्ति नगर भूमिगत जलाशय (यूजीआर), एचएमपी कॉलोनी का कमांड क्षेत्र शामिल हैं। Delhi Water Supply Cut
रिपोर्ट में दिल्ली जल बोर्ड ने संबंधित क्षेत्र वासियों को सलाह दी है कि वे अपनी आवश्यकताओं अनुसार पर्याप्त मात्रा में अपने लिए पानी का भंडारण कर लें और बंद अवधि के दौरान पानी का विवेकपूर्ण उपयोग करें। रिपोर्ट में बताया गया है कि डीजेबी हेल्पलाइन के तहत पानी की डिमांड होने पर केंद्रीय नियंत्रण कक्ष द्वारा पानी के टैंकर उपलब्ध किए जाएंगे। Delhi News
Gold-Silver Price Today: सोना-चाँदी की कीमतें जानकर हैरान हो जाओगे! इतनी बढ़ी कीमतें