श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। सदर थाना पुलिस ने संध्या दैनिक अखबार बोल दिल्ली के प्रधान संपादक मनुप्रताप यादव (36) निवासी शिवनगर चक 3-ई (छोटी)पर हमले किए जाने की वारदात में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस के मुताबिक एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार करवा रहे मनुप्रताप द्वारा दिए गए बयान के आधार पर राकेश नारंग पर धमकियां देने तथा लक्की पहलवान व 8-9 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घातक हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर पत्रकारों ने दोपहर बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय मांगते हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है। Sri Ganganagar News
राकेश नारंग और लक्की पहलवान सहित अनेक पर मुकदमा दर्ज
मनुप्रताप ने पुलिस को बताया कि राकेश नारंग के साथ उसने 2016-17 में कमेटी डाली हुई थी, जिसके रूपयों का हिसाब-किताब उसने कर दिया था। राकेश नारंग सट्टा का काम करता है। उसने सट्टा के खिलाफ अखबार में खबर निकाली थी। इस कारण राकेश नारंग नाराजगी रखने लगा। उसे मोबाइल फोन से व्हाट्सएप कॉल कर धमकी देता था। लक्की पहलवान ने भी उसे फोन पर धमकियां दी थीं। करीब 10 दिन पहले लक्की पहलवान ने ऑफिस में आकर भी उसे देख लेने की धमकी दी थी। कल शाम वह नगर परिषद से नगर विकास न्यास ऑफिस में गया था। वहां से 6:30-6:45 बजे बाहर आया और अपनी कार का गेट खोल रहा था, तभी लक्की पहलवान अपने 8-10 लड़कों के साथ आकर उसे रोक लिया और जानलेवा हमला कर दिया।
लाठी, बेसबॉल और लोहे की रोड से उसके दोनों पैरों पर तथा एक हाथ पर वार किए। मौके पर आए कुछ लोगों ने ललकारो तो लक्की अपने साथियों को लेकर वहां से फरार हो गया। यह लोग दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच सब इंस्पेक्टर गिरधारी सिंह के सुपुर्द की गई है। उधर, हासिल जानकारी के मुताबिक मनु प्रताप यादव का आज प्राइवेट हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया। उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुए हैं। ऑपरेशन कर दोनों पैरों में स्टील रॉड डाली गई है। आज यादव समाज के कुछ लोग इकट्ठा होकर सदर थाना पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की पुलिस ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया जा रहा है। Sri Ganganagar News
Stubble Burning: अब पराली जलाने पर मिलेगी यह सजा!