सिंथेटिक दूध फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा

Bulandshahr News
Bulandshahr News: सिंथेटिक दूध फैक्ट्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा

पकड़ा हजारों लीटर तैयार सिंथेटिक दूध | Bulandshahr News

  • दिल्ली होता था सीधे सप्लाई

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार ने तहसील सदर के गांव कोटा में सोमवार की देर शाम एक दूध डेयरी पर छापा मारकर हजारों लीटर सिंथेटिक दूध किया बरमद। मानव जीवन के लिए अति हानिकारक यह सिंथेटिक दूध सीधे दिल्ली सप्लाई किया जाता था। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मौके से दूध, मिल्क पाउडर खोया आदि के चार सैंपल लिए और बरामद लगभग पचास हजार रुपए के सिंथेटिक दूध को तत्काल नष्ट करा दिया। Bulandshahr News

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सदर महेश कुमार को एक गोपनीय सूचना मिली कि तहसील सदर के गांव कोटा में एक स्थान पर सिंथेटिक दूध तैयार करके दिल्ली सप्लाई किया जाता है। महेश कुमार ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छापामारी कर सिंथेटिक दूध बनते पकड़ लिया। साथ ही सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विनीत कुमार सिंह को मामले से अवगत कराया। सिंह के निर्देश पर खाद्म सुरक्षा अधिकारी राममिलन राना तथा संजीत कुमार मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंचे। उन्होंने दूध के दो नमूने, एक मिल्क पाउडर का तथा एक तैयार खोये का सैंपल लिया। अधिकारियों ने बरामद हजारों लीटर सिंथेटिक दूध जिसकी कीमत लगभग पचास हजार बताई जाती है को तुरंत नष्ट कराया। Bulandshahr News

सहायक आयुक्त विनीत कुमार सिंह ने बताया कि गांव कोटा में जय ढूला बाबा मिल्क पाइंट डेयरी पर छापा मारा गया है जिसके मालिक राजेन्द्र सिंह उर्फ गौरव पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी गांव खुशहाल पुर हैं। डेयरी से बरामद सिंथेटिक दूध को तत्काल नष्ट कराया गया है और चारों नमूनों को जांच हेतु लैबोरेटरी भेजा गया है जांच रिपोर्ट आने पर मामला दर्ज कराया जायेगा सिंथेटिक दूध बनाने वालों से विभाग सख्ती से निपटेगा। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– Commonwealth Games: 2026 के राष्ट्रमंडल खेल से क्रिकेट, हॉकी सहित नौ खेल हुए बाहर