India’s Nuclear-missile Submarine launches: नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत ने विशाखापत्तनम में शिप बिल्डिंग सेंटर (एसबीसी) में अपनी चौथी परमाणु-संचालित बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (एसएसबीएन) लॉन्च करके संभावित विरोधियों के खिलाफ अपनी परमाणु प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में निकलकर सामने आई है। Nuclear-missile Submarine
समुद्र में चौथी परमाणु-मिसाइल पनडुब्बी लॉन्च
रिपोर्ट के अनुसार देश की दूसरी एसएसबीएन, आईएनएस अरिघाट, को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 29 अगस्त, 2024 को कमीशन किया था, जबकि तीसरी एसएसबीएन, आईएनएस अरिधमान, अगले साल कमीशन की जाएगी। इसके अतिरिक्त, 9 अक्तूबर को, सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने भारतीय नौसेना के लिए दो परमाणु-संचालित हमलावर पनडुब्बियों के निर्माण की योजना को मंजूरी दी, जिसका उद्देश्य इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के साथ समुद्री सीमा साझा करने वाले पड़ोसी देशों को एक सख्त संदेश देते हुए कहा कि समुद्री सुरक्षा एक सामूहिक प्रयास है और ‘बाहरी ताकतें’ को इस एकता के प्रयासों से कमजोर होंगी। रिपोर्ट में सिंह के हवाले से कहा गया कि बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इस प्रयास में भारत के मित्र देशों का सहयोग आवश्यक है, क्योंकि अगर एक भी देश छूट जाता है, तो देश की सुरक्षा का पहिया टूट जाता है। Nuclear-missile Submarine
Earthquake: अचानक घरों से बाहर निकलने लगे थे लोग!