Earthquake: 3.8 तीव्रता का आया भूकंप
नांदेड़ (एजेंसी)। आज मंगलवार की सुबह महाराष्ट्र के नांदेड़ में लोग अचानक घरों से बाहर निकलने लगे, कारण था 3.8 तीव्रता के भूकंप का आना। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की एक पोस्ट में, एनसीएस ने कहा कि भूकंप महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में सुबह 06.52 बजे आया।
भूकंप का केंद्र 19.38° उत्तरी अक्षांश और 77.46° पूर्वी देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई 5 किमी थी। एनसीएस की एक्स पर पोस्ट के अनुसार ‘‘एम का ईक्यू: 3.8, दिनांक: 22/10/2024 06:52:40 IST, अक्षांश: 19.38 उत्तर, देशांतर: 77.46 पूर्व, गहराई: 5 किमी, स्थान: नांदेड़, महाराष्ट्र।’’ सोशल मीडिया की पोस्ट के अनुसार अभी तक किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। Earthquake
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी में आया फिर उबाल, रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रही कीमतें!