Haryana Govt Holiday: हरियाणा दिवाली छुट्टी की तारीख में हुआ बदलाव, जानें किस दिन मिलेगी छुट्टी?

Haryana Govt Holiday
Haryana Govt Holiday: हरियाणा दिवाली छुट्टी की तारीख में हुआ बदलाव, जानें किस दिन मिलेगी छुट्टी?

Diwali Holiday 2024: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा में दिपावली अवकाश को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 1 नवंबर 2024 के बजाय वीरवार 31 अक्तूबर 2024 को अवकाश रहेगा। हरियाणा सरकार की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक हरियाणा सरकार के सभी विभागों/बोर्डों/निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थानों में दिवाली त्योहार के अवसर पर 31 अक्टूबर 2024 को राजपत्रित अवकाश रहेगा। शिक्षा निदेशालय द्वारा आदेश मिलने के बाद सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में दीपावली को लेकर 31 अक्टूबर या 1 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। Haryana Govt Holiday

Curry Leaves Benefits: सुबह खाली पेट करी पत्ता चबाने के जबरदस्त फायदे, वेट लॉस के साथ-साथ आंखों को भी मिलेगा फायदा

महिला पुरस्कारों के लिए सिफारिशें आमंत्रित : सुदेश

हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं से राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए 10 दिसंबर तक सिफारिशें आमंत्रित की गई हैं। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन के लिए आवेदक अपना संपूर्ण बॉयोडाटा सहित संबंधित ब्लॉक के महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय में 25 नवंबर तक जमा करवाएं ताकि आगामी प्रक्रिया की जा सकें।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी सुदेश कुमारी ने बताया कि विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है और यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अंतराष्टï्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को प्रदान किए जाते हैं। इन पुरस्कारों में इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत 1 लाख 50 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, कल्पना चावला शौर्य पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार के तहत 1 लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, वुमेन आउटस्टेंडिंग अचीवर्स पुरस्कार के तहत 51 हजार रुपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि एएनएम/नर्स/महिला एमपीएचडब्ल्यू, महिला खिलाड़ी पुरस्कार, साक्षर महिला समूह सदस्य, सरकारी कर्मचारी पुरस्कार, सामाजिक कार्यकर्ता पुरस्कार, महिला उद्यमी पुरस्कार, स्त्री शक्ति पुरस्कार, आंगनवाडी वर्कर पुरस्कार के तहत क्रमश: 21 हजार रूपये व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन के लिए आवेदक अपना संपूर्ण बॉयोडाटा सहित संबंधित ब्लॉक के महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कार्यालय में 25 नवंबर 2024 तक जमा करवाएं। संबंधित सीडीपीओ कार्यालय द्वारा 10 दिसंबर तक जिला कार्याक्रम अधिकारी कार्यालय सिरसा में जमा करवा सकते हैं।