Dengue Cases: सिरसा में फ़ैल रहा डेंगू का दंश! बढ़ रहे हैं संक्रमित!

Sirsa News

Dengue Cases: आंकड़ा पहुंचा 69, 61 हुए रिकवर, 8 संक्रमितों का चल रहा उपचार

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेंगू संक्रमितों की संख्या जिले में लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को जिला में डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा 69 तक पहुंच गया है। यहां छह बुखार से पीड़ित मरीज डेंगू संक्रमित पाए गए है। इनमें चार मरीजों का उपचार जिला नागरिक अस्पताल में जबकि चार संक्रमितों का उपचार शहर के निजी अस्पतालों में चल रहा है। जिला नागरिक अस्पताल परिसर स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर से भी विभाग को एक डेंगू संक्रमित मरीज मिला है। जिसके बाद सोमवार को ट्रेनिंग सेंटर में फोगिंग व दवा छिड़काव करवाया गया। इसके साथ ही सेंटर में अध्ययनरत अन्य छात्राओं के भी सैंपल जांच के लिए एकत्र किए गए हैं। Sirsa News

जिला मलेरिया रोग रोकथाम अधिकारी डा. गौरव अरोड़ा ने बताया कि जिला में अब तक पाए गए डेंगू मरीजों में से 61 मरीज रिकवर हो चुके हैं जबकि आठ संक्रमितों का उपचार जारी है। इन मरीजों की प्लेटलेट्स पर विभाग नजर बनाए हुए हैं। सोमवार को मिले संक्रमित मरीजों में शहर के हुडा सेक्टर 17 स्थित फ्लैट्स, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, सिकंदरपुर, एक मरीज ऐलनाबाद, दो मरीज साहुवाला गांव से तथा एक मरीज नाथूसरी चौपटा गांव से सामने आया है। इन सभी क्षेत्रों में डेंगू पाजिटिव मरीज मिलने के बाद विभाग की ओर से फोगिंग व दवा छिड़काव करवाया गया है।

इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों की टीमें स्वजन व आस-पास में बुखार पीड़ितों के सैंपल एकत्रित करने में लगी हैं। सिविल अस्पताल से डा. गौरव अरोड़ा ने बताया कि एक डोनर द्वारा दिए गए ब्लड से अलग की गई प्लेटलेट्स के संधारित रखने की समय सीमा तीन से चार दिन की ही रहती है, ऐसे में ब्लड सेंटर द्वारा मौके पर ही रक्तदाता को बुलाकर ब्लड की आवश्यकता को पूर्ण किया जाता है। Sirsa News

India-China News: सीमा विवाद सुलझाने के लिए भारत-चीन ने मिलाया हाथ