सुबह घर से मोटरसाइकिल लेकर सैर करने गया था बेटा, हथियारबंद युवक जबरन गाड़ी में ले गए, बाद में दिल्ली रोड पर छोड़ा
- पार्षद प्रतिनिधियों ने चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को सौंपा था ज्ञापन
- गांव ईस्माइला में हुई पंचायत, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा भी पहुंचे, पुलिस को दिया अल्टीमेटम आरोपियों की जल्द हो गिरफ्तारी, चेयरपर्सन के पति का भी किया विरोध
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। RohtakCrime News: जिला परिषद के पार्षद प्रतिनिधि के बेटे के अपहरण करने का मामला सामने आया है। हालांकि बेटा कुछ घंटे बाद सकुशल मिल गया। पार्षद प्रतिनिधि ने जिला परिषद की चेयरमैन एवं हाल ही में गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम हुड्डा के सामने चुनाव लड़ने वाली मंजू हुड्डा के पति राजेश सरकारी पर उनके बेटे के अपहरण करने के आरोप लगाए है। पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि चेयरमैन मंजू हुड्डा के खिलाफ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। Rohtak News
अविश्वास प्रस्ताव को प्रभावित करने के लिए उसके बेटे का अपहरण करने का प्रयास किया गया। सांपला थाना पुलिस ने इस संबंध में पार्षद प्रतिनिधि के पति की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। इस मामले को लेकर गांव ईस्माइला में पंचायत भी हुई, जिसमें विभिन्न गांवों के सरपंच व जिला पार्षदों सहित सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा भी पहुंचे। उन्होंने इस संबंध अधिकारियों को उचित कारवाई करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने भी चेयरपर्सन मंजू हुड्डा व उसके पति राजेश सरकारी का कड़ा विरोध किया।
छवि को खराब करने के लिए किया जा रहा है: मंजू हुड्डा | Rohtak News
वहीं जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा का कहना है कि उनकी छवि को खराब करने के लिए ये सब किया जा रहा है। वह लोकतंत्र में विश्वास रखती है और जो आरोप उनके पति पर लगाए जा रहे है, वह सरासर निराधार है।
पार्षद पति बोला अविश्वास प्रस्ताव को प्रभावित करने के लिए किया गया
पुलिस के अनुसार गांव ईस्माइला निवासी जगबीर ने बताया कि उसकी पत्नी नीलम जिला परिषद की पार्षद है। सुबह उसका 15 वर्षीय बेटा सुबह घर से बाहर घुमने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था। इसी दौरान गाड़ी में सवार लोगों ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर उसके बेटे का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया। हालांकि कुछ समय बाद अपहृत युवक दिल्ली रोड पर सकुशल मिल गया। बाद में बेटे ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।
जगबीर ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला चेयरपर्सन के खिलाफ आने वाले अविश्वास प्रस्ताव को प्रभावित करने के लिए किया गया है, क्योकि 14 में से 10 जिला पार्षद चेयरमैन मंजू हुड्डा के खिलाफ है और इस संबंध में उपायुक्त को भी पार्षदों ने ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग भी होनी है। सांपला थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। Rohtak News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के इस शहर के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले, विज ने कर दिया बड़ा ऐलान