ढाई माह बाद भी झाड़खेड़ी में अधिवक्ता समेत दो लोगो के घरों में हुई चोरी का खुलासा नही कर पाई तीरंदाज खाकी, पीड़ितों ने विगत 09 सितंबर को भी ग्रामीणों के साथ गांव में दिया था धरना
- लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व लाइसेंसी बंदूक चुरा ले गए थे अज्ञात चोर, पंद्रह दिन में घटना के खुलासे के आश्वासन पर हुआ धरना समाप्त
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: करीब ढाई माह पूर्व क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी में अधिवक्ता समेत दो घरों में हुई चोरी की घटना का खुलासा न होने से आक्रोशित सैनी समाज के लोगो ने पुलिस के खिलाफ तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। बाद में पंद्रह दिन के अंदर चोरी की घटना के खुलासे के आश्वासन पर लोगो ने एसडीएम व कोतवाल को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त कर दिया। पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों के साथ में विगत 09 सितंबर को भी घटना के खुलासे की मांग को लेकर गांव में धरना-प्रदर्शन किया था। Kairana News
विगत 09-10 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी में एडवोकेट अवधेश सैनी के मकान पर धावा बोलकर 40 हजार रुपये की नकदी व कई लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। चोर अवधेश सैनी की लाइसेंसी बंदूक भी चुरा ले गए थे। इसके अलावा, चोरों ने गांव के ही फारुख अब्दुल्ला के मकान से भी करीब बीस हजार रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। सूचना पर सीओ अमरदीप मौर्य व तत्कालीन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना ने फॉरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटना से सम्बंधित जानकारी जुटाई थी। उन्होंने चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे की भी बात कही थी। परन्तु, घटना का खुलासा न होने से आक्रोशित पीड़ित परिवार ने ग्रामीणों के साथ में विगत 09 सितंबर को गांव में धरना दिया था। Kairana News
सीओ अमरदीप मौर्य व तत्कालीन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना ने घटना के खुलासे के लिए पन्द्रह दिन की मोहलत मांगते हुए धरना समाप्त करा दिया था। समय सीमा समाप्त होने के बाद भी पुलिस चोरों की परछाई तक नही पहुंच पाई, जिससे पीड़ित परिवार में रोष व्याप्त हो गया। सोमवार को प्रातः करीब दस बजे पीड़ित अधिवक्ता का परिवार व सैनी समाज के दर्जनों लोग तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर वह चोरी की घटना के खुलासे की मांग करते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने दरा बिछाकर धरने पर बैठ गए। तहसील मुख्यालय पर धरने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। Kairana News
दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत धरनारत लोगो के बीच में पहुंचे तथा उनसे वार्ता की। बाद में पन्द्रह दिन के भीतर चोरी की घटना के खुलासे के आश्वासन पर सैनी समाज के लोगो ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपकर धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान दीपक सैनी, सुभाष प्रधान, पुष्कर सैनी ,पहलसिंह सैनी, महावीर सैनी, घनश्याम सैनी, अमित कुमार, जगपाल सैनी, नरेंद्र सैनी, गुरदास सैनी, वाजिद अली, नवीन सैनी, अवधेश सैनी, राकेश सैनी, श्यामसिंह सैनी, संजय सैनी, मोनू आदि मौजूद रहे।
चोरों की परछाई तक नही पहुंच पा रही पुलिस की तीन टीमें | Kairana News
चोरी की घटना के खुलासे के लिए एसपी शामली ने सीओ कैराना के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की थी, जिसमें स्थानीय पुलिस के अलावा सर्विलांस व एसओजी को शामिल किया गया है। पुलिस की तीनों टीमें खुलासे के लिए यहां-वहां की खाक छानती फिर रही है, लेकिन परिणाम अभी तक ढाक के तीन पात है। झाड़खेड़ी के अलावा कस्बे के मोहल्ला भूरा चुंगी में भी विगत दिनों एक सप्ताह के भीतर दो सगे भाइयों समेत तीन घरों में हुई चोरी की घटना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नही है। घटना के खुलासे को लगी तीनों टीमों की सांसें उखड़ रही है।
यह भी पढ़ें:– नेशनल हाइवे के निकट प्रोपर्टी डीलर से स्कूटी व मोबाइल छीना, हड़कंप