वरिष्ठ नागरिक बीरबल इन्सां एसबीआई मैनेजमेंट से सम्मानित!

Sadulshahar News

Birbal Insan honored by SBI Management: सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय नई धानमंडी में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) द्वारा शनिवार शाम को पेंशनर समाज की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य शाखा प्रबंधक प्रेम प्रकाश सैन ने बैंक की विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित पेंशनरों को एफआरडी, आरडी योजना आदि के बारे में भी बतया। पेंशनर समाज ने शाखा प्रबंधक को पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया और निराकरण करने की मांग की। Sadulshahar News

उन्होंने पेंशन जमा होने का संदेश गत काफी समय से न आने के कारण उसको शुरू करवाने, शाखा में पेंशनर के लिए एक अलग से हेल्प डेस्क स्थापित करने व पेंशनर के लिए एक अलग से कैश खिड़की खोलने की मांग की। शाखा प्रबंधक सैन ने भरोसा दिया कि शीघ्र ही उच्च अधिकारियों से बात कर मांगों को पूरा किया जाएगा।

इस दौरान पेंशनर्स नानकचंद बाघला, परिष्कार चिल्ड्रन स्कूल के बनवारीलाल शर्मा, भानीराम टाक, डॉ. ओमप्रकाश कालवा, प्रकाशचंद्र गोयल, सेवानिवृत्त प्रधनाचार्य बीरबल राम यादव, नक्षत्र सिंह, रिटायर्ड प्रिंसीपल रोहताश शर्मा, रमेशचंद्र जाट, इंजीनियर सिकंदर सिंह गिल, गुरलाभ सिंह,काकड़ सिंह, भोजाराम, दीनदयाल शर्मा, रणवीर सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, सिकंदर सिंह, रामेश्वरलाल, आदराम मूंड, जोगेंद्र नरुला, सहायक शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, मुकेश कुमार, राजेंद्र कुमार शर्मा व रामावतार सैन आदि मौजूदथे। इस दौरान सेवानिवृत्त प्रधनाचार्य खाट सज्वार निवासी बीरबल राम यादव इन्सां को वरिष्ठ नागरिक के नाते बैंक मैनेजमेंट व स्टाफ की ओर शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। Sadulshahar News

Shimla Sanjauli Mosque Row: खुद ही गिराई जाने लगी संजौली मस्जिद की ‘अवैध’ मंजिलें!