डीसी ने किया शीशमहल प्रोजेक्ट के सैंपल फ्लैट का उद्घाटन

Bathinda News
Bathinda News: बठिंडा-डबवाली मार्ग पर स्काईलाइन प्रोजेक्ट के सैंपल फ्लैट का रिबन काटकर उद्घाटन करते हुए उपायुक्त बठिंडा।

हर दिशा से अच्छी सुविधाएं प्रदान करना ही हमारा उद्देश्य: मिट्टल | Bathinda News

बठिंडा (सच कहूँ/सुखनाम)। Bathinda News: मित्तल ग्रुप द्वारा बनाए जा रहे लग्जरी प्रोजेक्ट शीशमहल स्काईलाइन के तैयार किए गए सैंपल फ्लैट का उद्घाटन बठिंडा के उपायुक्त शौकत अहमद परे ने किया। उपायुक्त बठिंडा ने लोगों के देखने के लिए तैयार किए गए सैंपल फ्लैटों की औपचारिक शुरूआत रिबन काटकर की। इस मौके पर मित्तल ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर कुशल मित्तल के अलावा पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका और शहर की प्रमुख शख्सियतें भी मौजूद थीं। Bathinda News

बठिंडा-डबवाली मार्ग पर शीश महल कॉलोनी में बने लग्जरी प्रोजेक्ट शीश महल स्काईलाइन में कुल 180 फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें से चार फ्लैटों को लोगों के देखने के लिए तैयार किया गया है। इन सैंपल फ्लैटों का उद्घाटन करते हुए उपायुक्त बठिंडा शौकत अहमद परे ने इस नए प्रोजेक्ट के लिए जहां मिट्?टल ग्रुप को बधाई दी, वहीं बठिंडा के सर्वांगीण विकास में मिट्टल ग्रुप के योगदान की भी प्रशंसा की। Bathinda News

इस मौके पर बोलते हुए ग्रुप के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर कुशल मित्तल ने बताया कि हमारे द्वारा इन सैंपल फ्लैटों को पहले तैयार करने का मुख्य मकसद यह होता है कि ग्राहकों को पता होना चाहिए कि उन्हें किस तरह की चीज दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने बठिंडा में 700 से अधिक फ्लैट तैयार कर दिए हैं, जिनमें सैकड़ों परिवार खुशी-खुशी रह रहे हैं। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– पांच सौ रुपए भरकर ड्रा में निकली दुकानों की 4 से 5 लाख रुपए में हो रही कालाबाजारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here