त्योहारी सीजन में बाजारों में चार पहिया वाहनों की नो एंट्री

Jhajjar News
Jhajjar News: वाहनों की नो एंट्री के बाद बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी।

सुबह 8 से रात 8 बजे तक रहेगा वाहनों पर प्रतिबंध | Jhajjar News

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। Jhajjar News: त्योहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस प्रसाशन ने बाजारों में जाम की स्थिति के को देखते हुए बाजारों में सुबह 8 से रात 8 बजे तक चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। अंबेडकर चौक सिलानी गेट व दिल्ली गेट पर बैरियर लगा कर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जिसके चालते चार पहिया वाहनों को बाजारों में आने से रोका जा रहा है। त्योहारी सीजन में ग्राहकों को जाम की स्थिति से छुटकारा मिले इस लिए नया प्लान बनाया गया है। व्यापार मंडल के प्रधान राकेश अरोड़ा ने बताया कि मेन बाजार में ही कई बाजार बनें है। जहां त्योहारी सीजन में भारी भीड़ रहती है। Jhajjar News

बाजारों में चार पहिया वाहनों के कारण लंबे जाम की स्थिति भी बन रही थी। जिसके चलते दुकानदार भी परोान थे। इसलिए प्रशासन व व्यापार मंडल के बीच हुई एक बैठक में निर्णय लिया गया कि दीपावली तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक चार पहिया वाहनों की बाजारों में नो एंट्री रहेगी। वहीं बाजारों में बड़े वाहनों की नो एंट्री के बाद रविवार को बाजारों में खुलापन दिखाई दिया। वहीं पुलिस ने दुकानदारों से भी कहा कि दुकानदार अपना सामान एक हद तक ही दुकानों से बाहर निकाले। अगर दुकानदार सहयोग नहीं करते हैैं तो नगर परिषद के कर्मचारियों से बाहर रखा सामान जब्त कराया जाएगा। Jhajjar News

यह भी पढ़ें:–  पीएसीएस के कम्प्यूटरीकरण को 31 दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here