खरखौदा, सच कहूं/हेमंत कुमार। 8वीं सीनियर एशियन पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप जो कि बुखारा, उज्बेकिस्तान में आयोजित हुई। जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के कुनाल राठी ने 50 किग्रा भारवर्ग में ब्राँज मैडल जीतकर भारतवर्ष, प्रदेश, जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। कुनाल राठी का खरखौदा पहुंचने पर समान्य बस स्टैंड से में रोड से होते हुए प्रताप स्कूल तक खुली जीप में सवार होकर ढ़ोल नगाडों के साथ भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया , प्राचार्या दया दहिया, कोच जगमेन्द्र पांचाल, विजय राठी ने फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि कुनाल राठी एक उभरता हुआ खिलाड़ी है। कुनाल नेशनल लेवल पर 6 बार पदक प्राप्त कर चुका है।
कुनाल भविष्य में और भी अधिक पदक जीतकर भारतवर्ष व हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेगा। पेंचक सिलाट कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि विद्यालय में 24 प्रकार के खेलों की अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएँ हैं। सभी खेलों के खिलाड़ी एनआइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की देखरेख में अपने खेल का अभ्यास करते हैं। विद्यालय के पेंचक सिलाट के खिलाड़ी इंटरनेशनल लेवल पर 1, नेशनल लेवल पर 72 व स्टेट लेवल पर 135 पदक प्राप्त कर चुके हैं। विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा पाँच खेलों का खेलों इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ स्थापित की गई हैं।