कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन चुड़ल कलां होस्ट टीम ने 77-67 से जीता

Jakhal कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन चुड़ल कलां होस्ट टीम ने 77-67 से जीता

जाखल ( तरसेम सिंह)। पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के तत्वाधान में जाखल सीमा, बरेटा रोड़ स्थित पर कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन चुड़ल कलां में तीन दिवसीय इंटर कॉलेज बास्केटवाल खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। आज हुए फाइनल मुकाबले के दौरान एचओडी डॉ.अमरप्रीत सिंह फिजिकल विभाग ने बतौर मुख्यतिथि के रूप उपस्थित हुए। डॉ.अमरप्रीत सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता अपनी योग्यता को जांचने एवं लक्ष्य साधने का सबसे कारगार प्लेटफार्म है। इस लिए प्रत्येक खेल प्रतियोगिता में खिलाडी अपनी पूरी शक्ति के साथ खेलें। जिस से सफलता आपके राह मे कदम चूमेगी। शुक्रवार का पहला मैच आर.जी.सी, बोड़ावल का मुकाबला बाबा फरीद कॉलेज, दियोन के बीच खेला गया। जिसमें आर.जी.सी, बोड़ावल ने ये मैच 60-49 से जीता विजेता टीम आर.जी.सी, बोड़ावल तीसरे स्थान पर रही। बाबा फरीद कॉलेज, दियोन ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

जबकि फ़ाइनल मैच कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन चुड़ल कलां का मुकाबला ए.सी.पी. कॉलेज मस्तुआना साहिब के बीच हुआ। जिसमें कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन चुड़ल कलां होस्ट टीम ने ये मैच 77-67 से जीता। इस प्रकार होस्ट टीम कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन चुड़ल कलां ने फाइनल मैच जीतकर विक्टरी हासिल की। ए.सी.पी. कॉलेज मस्तुआना साहिब की टीम दूसरे स्थान पर रही। समापन अवसर पर औम प्रकाश राठी और कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर लखविन्दर सिंह व चीफ एडमिन नरेश राठी ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी व उपविजेता खिलाडिय़ों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि असफलता से निराश न होकर बल्कि उससे प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की और अधिक ऊर्जा के साथ बढऩा चाहिए और अपने कमियों पर कार्य कर भविष्य के में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक नये रास्ते की खोज करनी चाहिए।

फाइनल मैच के बाद एचओडी फिजिकल विभाग ने बतौर मुख्यतिथि के रूप उपस्थित डॉक्टर अमरप्रीत सिंह और कॉलेज के निदेशक कर्नल (सेवानिवृत्त) औम प्रकाश राठी द्वारा प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। इस मोके में खास तोर पे पहुंचे खेल विभाग की महान हस्ती कैप. डॉक्टर भूपिंदर सिंह पुनिया को कॉलेज प्रबंधन की तरफ खास तोर से सम्मनित किया गया। इसके बाद कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन कर्नल कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन चुड़ल कलां की पूरी विजेता टीम का अखिल भारतीय विश्वविद्यालय के लिए चयन हो गया है । इस अवसर पर उपप्राचार्य कुलदीप शर्मा, कोर्डिनेटर हरदीप सिंह व कुलदीप सिंह, समित्रा राठी, पूजा राठी, रिशू रानी, कुलवीर सिंह, संदीप कौर, पुष्विंद्र सिंह, अतुल अरोड़ा, विरेंद्र सिंह, बॉज सिंह, शरनप्रीत सिंह,जसपाल सिंह आदि मौजूद रहें।