शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Shri Gurusar Modia News
शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

Shri Gurusar Modia: प्रश्नोत्तरी में कुमारी आस्था व शिवानी ने पाया प्रथम स्थान

गोलूवाला (सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर)। शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय श्री गुरुसर मोडिया की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय संस्कृति की पुनर्स्थापक तथा आदर्श भारतीय नारी की सर्वोत्तम उदाहरण के रूप में प्रतिष्ठित साम्राज्ञी ‘अहिल्याबाई होलकर’ के व्यक्तित्व व कृतित्व विषय पर प्रश्नोत्तरी, भाषण तथा निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नवजोत कौर गिल द्वारा की गई। Shri Gurusar Modia News

प्रतियोगिता के प्रारंभ में एनएसएस प्रभारी ललिता ने सम्राज्ञी अहिल्याबाई होलकर की कुशल प्रशासनिक व्यवस्था, उनकी सेवा भावना व न्याय व्यवस्था के तत्कालीन परिस्थितियों में उनके समाज संबंधी योगदान के बारे में छात्राओं को बताया। तत्पश्चात प्रतियोगिताओं का आरंभ किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की छात्राओं को चार सदनों में क्रमश: खंडेराव होलकर, मालेराव होलकर, मल्हारराव होलकर, तुकोराव होलकर में बांटा गया।

इस प्रतियोगिता में खंडेराव होलकर सदन की बी.ए तृतीय वर्ष की कुमारी आस्था तथा शिवानी ने प्रथम स्थान, मालेराव होलकर सदन की बीए थर्ड सेमेस्टर की वंशिका तथा सनम दीप ने द्वितीय स्थान तथा मल्हार राव होलकर सदन की बी.ए तृतीय वर्ष की अंजली तथा हर्षदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। Shri Gurusar Modia News

ब्लॉक कल्याण नगर के देहदानी व नेत्रदानी चंद्र सिंह इन्सां की आंखें देगी 2 अंधेरी जिंदगियों को रोशनी