US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति?

US Presidential Election
US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति?

US Presidential Election 2024: न्यूयॉर्क (एजेंसी)। राष्ट्रपति चुनाव में अभी 3 सप्ताह से भी कम समय बचा है और चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है। लेकिन इस दौरान सट्टा बाजार डोनाल्ड ट्रंप के जीतने की भविष्यवाणी कर रहा है, जिससे सारे समीकरण ही बदलते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पर्यवेक्षक और विश्लेषकों की दोनों कैंडीडेट्स की जीत की इन बदलती संभावनाओं पर नजर है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कोई व्यक्ति या समूह पॉलीमार्केट नामक सट्टा प्लेटफॉर्म पर ट्रंप के जीतने की संभावनाओं को दर्शा रहा है, जिसने कुल $30 मिलियन की बड़ी-बड़ी बाजी लगाई है। US Presidential Election

क्या कहती है भविष्यवाणी? | US Presidential Election

रिपोर्ट की मानें तो चुनावी सट्टेबाजी आॅड्स, जो प्रमुख बाजारों से डेटा एकत्र करता है, वो यह दिखा रहा है कि ट्रंप के पास जीतने की 57% संभावना है, जोकि 29 जुलाई के बाद से उनके पक्ष में सबसे बड़ा जीत का अंतर दिखाई दे रहा है, यह सितंबर के अंत में लगभग 48% था। अन्य सट्टेबाजी साइटें भी इस प्रवृत्ति को दर्शा रही हैं। US Presidential Election

Free Pilgrimage Scheme: बीकानेर से हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या के लिये विशेष रेलगाड़ी इस दिन होगी रवाना 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here