सरफराज और कोहली की अर्धशतकीय पारियों से भारत ने किया ‘पलटवार’
India vs New Zealand 1st Test: बेंगलुरु (कर्नाटक)। सरफराज खान (नाबाद 70) और विराट कोहली (70) के बीच तीसरे विकेट के लिए 163 गेंद में 136 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने तीन मैच की शृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट पर 231 रन तक पहुंचा कर मजबूत वापसी की। India vs New Zealand
टीम को हालांकि दिन की आखिरी गेंद पर कोहली के आउट होने से झटका लगा। ग्लेन फिलिप्स (36 रन पर एक विकेट) की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के दस्तानों पर चली गई। उन्हें दूसरे छोर से सरफराज का अच्छा साथ मिला था जिन्होंने 70 गेंद की तेज-तर्रार नाबाद पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए। पहली पारी में 356 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम अब भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे है। इससे पहले दिन के दूसरे
सत्र में न्यूजीलैंड की पहली पारी 402 रन पर सिमटी।
इससे पूर्व मैच में बने रहने के लिए भारत को अच्छी शुरुआत की जरुरत थी। कप्तान रोहित शर्मा (52) और युवा यशस्वी जायसवाल (35) की जोड़ी ने ऐसा ही किया। दिन के आखिरी सत्र में एजाज पटेल (70 रन पर दो विकेट) ने भारत को दो बड़े झटके दिए। उनकी गेंद पर जायसवाल क्रीज से बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गच्चा खा गए और ब्लंडेल ने गिल्लियां बिखेर दी। India vs New Zealand