फतेहाबाद के 20 गांव ड्रग मुक्त, एडीजीपी ने नवाजा

Fatehabad News
Fatehabad News: फतेहाबाद के 20 गांव ड्रग मुक्त, एडीजीपी ने नवाजा

अब तक जिला की 38 गांवों की पंचायतों को मिल चुका है सम्मान | Fatehabad News

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Fatehabad News: हिसार मंडल को ड्रग मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत शुक्रवार को फतेहाबाद जिला के गांव लांबा, मूसा खेड़ा, मामूपुर, मुदलिया, खासा पठान, दिगोह, ढाणी माजरा, ढाणी मसीता, ढाणी भोजराज, सरवरपुर, बोदीवाली, हरिपुरा, कुकड़ावाली, शाहिदावाली, बहलभोमिया, रजाबाद, बोसवाल को एडीजीपी हिसार मंडल डॉ. एम रवि किरण, आईपीएस ने ड्रग मुक्त गांव के सम्मान से नवाजा। गांव भोडिया खेड़ा के राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में एडीजीपी हिसार मंडल डॉ. एम रवि किरण, आईपीएस ने 20 गांवों को ड्रग मुक्त गांव घोषित कर उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी, आईपीएस भी मौजूद रही। Fatehabad News

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एडीजीपी हिसार मंडल डॉ. एम रवि किरण, आईपीएस ने कहा कि आज समाज में बढ़ता ड्रग्स का प्रचलन एक बड़ी समस्या है व समय रहते इस बुराई पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। गांव भोडिया खेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जिला फतेहाबाद को ड्रग मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। इस अवसर पर 20 गांवों के सरपंचों को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किए। Fatehabad News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here