Captain Ajay Yadav: कैप्टन अजय सिंह यादव ने छोड़ी कांग्रेस

Gurugram News
Gurugram News: कैप्टन अजय सिंह यादव ने छोड़ी कांग्रेस

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Captain Ajay Singh Yadav: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस को वीरवार को एक ओर झटका लगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा था। अजय सिंह यादव कांग्रेस के बड़े ओबीसी नेता था। वह ओबीसी सेल के चेयरमैन भी थे। कैप्टन अजय यादव रेवाड़ी से पांच बार के विधायक और मंत्री रह चुके हैं। वह बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के समधी हैं। लालू के दामाद और अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव को रेवाड़ी से हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने ‘एक्स’ पर अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए लिखा, ‘‘कांग्रेस के ओबीसी विभाग के चेयरमैन और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए। Gurugram News

मैंने त्यागपत्र पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया है। उन्होंने आगे कहा कि 1952 से चले आ रहे रिश्ते को तोड़ना उनके लिए कठिन था। यादव ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘इस्तीफा देने का यह फैसला वास्तव में मुश्किल था, जिसके (कांग्रेस) साथ मेरे परिवार का जुड़ा 70 साल का था। मेरे पिता राव अभय सिंह 1952 में विधायक बने और मैंने भी पारिवार की परंपरा को जारी रखा। लेकिन सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद मेरे साथ खराब व्यवहार की वजह से पार्टी आलाकमान से मेरा मोहभंग हो गया है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– HSSC Result 2024: ग्रुप सी और डी की 23879 नौकरियों का परिणाम घोषित