संदिग्ध परिस्थिति में 20 लोगों की मौत, 63 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती!

Bihar News
संदिग्ध परिस्थिति में 20 लोगों की मौत, 63 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती! Sanketik Image Source: Pixabay

Bihar Hooch Tragedy: सीवान (एजेंसी)। बिहार में सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के माघर एवं कौडिया पंचायत में संदेहास्पद परिस्थिति में 20 लोगों की मौत हो गई। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने वीरवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 63 बीमार व्यक्तियों को सीवान सदर अस्पताल, बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं गंभीर रूप से बीमार को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। 20 लोगों का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। Bihar News

मामले में अब तक 10 लोगों की हुई गिरफ्तारी

बीमार व्यक्तियों में से गंभीर रूप से बीमार 13 व्यक्तियों को पीएमसीएच में रेफर किया गया। अब तक कुल 30 व्यक्तियों का सफलतापूर्वक इलाज कर अस्पताल से डिस्चार्ज कर वापस उनके घर भेज दिया गया है। जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि इस घटना के संबंध में पांच वरीय चिकित्सकों का मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। सीवान सदर अस्पताल में 30 बेड, सीएचसी बसंतपुर में 20 बेड एवं सब डिवीजन अस्पताल, महाराजगंज में 30 बेड बीमार व्यक्तियों के इलाज के लिए सुरक्षित रखे गए हें।

सभी अस्पतालों में वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है, जिनके देखरेख में चिकित्सकों के द्वारा बीमार व्यक्तियों का त्वरित इलाज करवाया जा रहा है। प्रभावित पंचायत के सभी वार्डों में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका जीविका दीदी, विकास मित्र तथा सभी पंचायत स्तरीय कर्मी को डोर-टू-डोर भ्रमण कर गंभीर लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान कर इलाज के लिए अस्पताल भेजने का जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर सारण जिला पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी शुरू कर दी। घटना से संबंधित दर्ज प्राथमिकी के तहत 10 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। Bihar News

Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार उछाल! रिकॉर्ड स्तर पर जा सकती हैं कीमतें!