सेल्समैन ने गुण्डा प्रवृत्ति के लोगों को बुलवाकर करवा दी पिटाई
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। चिनाई का कार्य करने के बाद रात्रि को घर लौट रहे दो व्यक्तियों को रास्ते में निर्धारित समय बाद तक खुले शराब ठेका की वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। इससे नाराज हुए ठेका सेल्समैन ने गुण्डा प्रवृत्ति के लोगों को बुलवाकर दोनों व्यक्तियों को पिटवा दिया। दोनों को शराब ठेका में बंद कर उनसे नकदी-कागजात व बाइक छीन ली। इसका पता चलने पर परिजनों ने दोनों को छुड़वाकर अस्पताल पहुंचा इलाज करवाया। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में शराब ठेकेदार व उपसरपंच सहित कइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार शेरसिंह (70) पुत्र सुरजन सिंह रायसिख निवासी अमरपुरा ढाणी, चक 19 पीबीएन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका पुत्र मंगतसिंह तथा उसके साथ बलविन्द्र सिंह पुत्र गुरदीप सिंह तथा कुलदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह चिनाई का कार्य करते हैं। 13 अक्टूबर की रात्रि करीब 8.30 बजे चिनाई का कार्य कर तीनों जने बाइक से वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे। रास्ते में गांव डींगा का शराब ठेका खुला देखकर इन्होंने अपनी बाइक शराब खरीदने के लिए रोक ली तथा सेल्समैन से शराब मांगी। सेल्समैन उनके साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगा।
कुलदीप सिंह पर लाठी-डंडों से वार शुरू कर दिए
इस पर उसके पुत्र मंगत सिंह वगैरा ने अपने मोबाइल फोन से ठेका खुला होने की वीडियो बनानी शुरू कर दी। मंगत सिंह वगैरा को वीडियो बनाता देखकर डींगा ठेके का सेल्समैन क्रोधित हो गया तथा उसने फोन कर डींगा ठेके पर गुण्डा प्रवृत्ति के लोगों को बुला लिया। उसका पुत्र मंगत सिंह व उसके साथी बाइक पर सवार होकर जाने लगे तो ठेके के सेल्समैन ने उनकी तरफ ईंट फेंकी जो उसके पुत्र के कान पर लगने से वे वापस ठेके की तरफ आ गए। इतने में ही प्रेमपुरा ठेके का ठेकेदार प्रदीप सहारण व भागसर उपसरपंच अपने साथ 10-12 व्यक्तियों को लेकर एक जीप व दो बाइक पर सवार होकर आए तथा आते ही उसके पुत्र मंगत सिंह तथा उसके साथी कुलदीप सिंह पर लाठी-डंडों से वार शुरू कर दिए। बलविन्द्र सिंह किसी तरह से उनसे बचकर भाग गया।
बाइक भी अपने कब्जे में कर ली | Hanumangarh News
इन लोगों ने उसके पुत्र मंगत सिंह की दोनों टांगों पर लाठियों से वार किए। इससे मंगत सिंह की एक टांग बूरी तरह से टूट गई। उन्होंने मंगत सिंह व कुलदीप सिंह को उठाकर शराब के ठेके में बंद कर दिया। मंगत सिंह से 1500 रुपए, बैंक एटीएम, बैंक कॉपी, पैनकार्ड, आधार कार्ड आदि कागजात तथा दोनों के मोबाइल फोन छीन लिए। कुलदीप सिंह से 500 रुपए भी छीन लिए। उसके पुत्र मंगत सिंह बाइक भी अपने कब्जे में कर ली।
उसे किसी व्यक्ति ने उसके पुत्र के साथ हो रही घटना के संबंध में जानकारी दी तो वह अपने साथ हरनाम सिंह, ककण सिंह, मंगत सिंह, लक्खासिंह, शेरसिंह, ओमप्रकाश सिंह को लेकर डींगा ठेके पर पहुंचा। अपने पुत्र मंगत सिंह व कुलदीप सिंह को किसी तरह उनसे छुड़वाकर पीलीबंगा हॉस्पिटल लेकर गए। पीलीबंगा हॉस्पिटल से उन्हें हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। दोनों का हनुमानगढ़ के राजकीय जिला चिकित्सालय में इलाज शुरू करवाया। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल प्रविन्द्र कुमार को सौंपी है। Hanumangarh News
Suicide: जान से मारने की धमकी से भयभीत पिता ट्रेन के आगे कूदा, पुत्र लापता