Dengue Positive: सरसा में डेंगू के चार पॉजिटिव मिलने से हड़कंप!

Sirsa News

Dengue Positive Cases Found: सरसा। जिला में डेंगू संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को जिले में चार डेंगू पाजिटिव मरीज पाए गए है। शहरी क्षेत्रों में केस के आधार पर फोगिंग करवाई जा रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत के माध्यम से फोगिंग व दवा का छिड़काव कर मच्छरों पर नियंत्रण पाने की कोशिश की जा रही है। जिला मलेरिया रोग रोकथाम अधिकारी डा. गौरव अरोड़ा ने बताया कि संक्रमित पाए गए मरीजों को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनकी प्लेटलेट्स पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल इन मरीजों की स्थिति बेहतर है। Sirsa News

दो सरसा शहर जबकि दो कालांवाली व चौपटा से मिले संक्रमित

अभी तक जनवरी माह से अब तक जिला में डेंगू के कुल 41 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 37 मरीज रिकवर हो चुके हैं। बुधवार को संक्रमित पाए गए मरीजों में एक सरसा शहरी क्षेत्र तथा बी ब्लाक से सामने आए है। वहीं एक मरीज नाथूसरी चौपटा जबकि एक अन्य कालांवाली ग्रामीण क्षेत्र से मिला है। Sirsa News

डेंगू जांच के लिए प्रत्येक सेंटर पर कार्ड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध | Sirsa News

जिला मलेरिया रोग रोकथाम अधिकारी डा. गौरव अरोड़ा के अनुसार जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू व मलेरिया रोग की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर भी रैपिड किट के माध्यम से स्क्रीनिंग की जाती है। सरसा व डबवाली में एलाइजा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। आशंकित मरीज के खून सैंपल को विभागीय कर्मियों द्वारा लैब में भिजवाया जाता है। फिलहाल जिला में डेंगू की स्थिति नियंत्रण में हैं। Sirsa News

Bal Diwas: सोलो सॉन्ग में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का रहा दबदबा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here