गांव में भाईचारक एकता के साथ-साथ विकास कार्यों को दी जाएगी प्राथमिकता: सरपंच
संगरूर (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार)। Sangrur News: बीती देर रात तक संगरूर में पंचायती चुनावों के नतीजे आते रहे। संगरूर के कई गांवों में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु सरपंच चुने गए हैं, जो कि पूरी ईमानदारी, सच्चाई व लोगों के सहयोग से चुने गए हैं। आज सच-कहूँ की टीम द्वारा कई गांवों का दौरा किया गया, तो मुलाकात दौरान इन डेरा श्रद्धालु सरपंचों ने कहा कि वह सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए गांव में भाईचारक एकता के साथ-साथ विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे। Sangrur News
संगरूर धूरी रोड से थोड़ी दूरी पर बसा इतिहासिक गांव अकोयी साहब गांव की सरपंच डेरा सच्चा सौदा की श्रद्धालु कर्मजीत कौर इन्सां, पत्नी कर्मजीत कुमार इन्सां चुनी गई है। अकोयी साहिब में हुए चुनावों में 1035 में से कर्मजीत कौर इन्सां ने 536 वोट हासिल कर चुनाव जीता है। कर्मजीत कौर के परिजन राकेश कुमार इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से वह गांव में सांझे काम करेंगे। इसी तरह गांव बलवाड़ खुर्द, जिसे हकीकतपुरा भी कहा जाता है। इस गांव की सरपंच सिमरन कौर इन्सां, पत्नी अवतार सिंह 81 वोटों से गांव में जीत कर सरपंच बनी हैं। सिमरन कौर इन्सां ने बताया कि गांव को नशा मुक्त करने के लिए वह अपने स्तर पर पुरजोर प्रयास करेंगी। Sangrur News
गांव सोहियां में भी डेरा सच्चा सौदा की श्रद्धालु कुलवंत कौर इन्सां, पत्नी रणजीत सिंह इन्सां को भी गांव की सरपंच चुना गया है। कुलवंत कौर इन्सां को 394 वोट हासिल हुई हैं। उन्होंने 70 वोटों के अंतर से हराकर सरपंची का पद हासिल किया है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए गांव में विकास कार्य करवाएं जाएंगे।
यह भी पढ़ें:– पंजाब का इकलौता गांव, जहां ‘नोटा’ ने ‘सरपंच’ को हराया