कृषि अधिकारियों का किसानों से आह्वान, घर में स्टॉक ना करें खाद, जरूरत मुताबिक ही लें
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Farmers News: डीएपी खाद के लिए इन दिनों किसानों में मारामारी मची हुई है। फसल की बेहतर पैदावार के लिए खाद की तलाश में किसान सुबह-सवेरे ही मंडी में पहुंच जाते है और लंबी-लंबी लाइनेंं लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते है। लेकिन फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। गेहूँ और सरसों की बुआई के लिए डीएपी खाद की विशेष आवश्यकता है। शहर की अनाज मंडी में किसान सुविधा केंद्र के बाहर बुधवार को दूसरे दिन सैकड़ों किसान लाइन में लगे थे। जहां पहले दिन हंगामे के बाद पुलिस तैनाती में टोकन बांटे गए। Sirsa News
क्यूसीआई डॉ. अमित कुमार भी मौके पर मौजूद थे। जहां टोकन के लिए बुजुर्ग किसान पुलिस के जवानों की मिन्नतें कर रहे थे। वे कह रहे थे कि सुबह से लाइन में खड़े हैं, थोड़ी उमर की लिहाज करो और सरसों बिजाई के लिए 4 बैग खाद दिलवा दो। एक किसान बुखार से तपते हुए लाइन में खड़ा था। इसी तरह चौपटा, खारियां व अन्य हैफेड के पैक्सों में अन्नदाताओं की भीड़ देखी गई। फिलहाल कृषि विभाग के रिकार्ड अनुसार एक हजार एमटी खाद और आई है। कुल खाद का स्टॉक 1500 एमटी हो गया। जिसमें आज 22 गांवों की सोसायटियों में खाद भेजी जाएगी।
घरों में खाद स्टॉक न करें किसान | Sirsa News
सीजन में कुल डिमांड की 40 फीसदी डीएपी आ चुकी है। 1500 एमटी खाद आज 22 गांवों की सोसायटियों में जाएगी। लेकिन गेहूं बिजाई में फिलहाल समय है, इसलिए किसान घरों में स्टॉक न करें। ताकि सरसों की खेती करने वाले किसानों को दिक्कतें न आएं। दुकानों में भी निरीक्षण किया जाएगा। दो से तीन दिनों में डीएपी का रैक आएगा।
– डॉ. अमित कुमार, क्यूसीआई, कृषि विभाग सरसा।
यह भी पढ़ें:– मण्डावर व नंगलाराई खनन प्वाइंट्स पर प्रशासन की छापेमारी