खुशखबरी! बिजली कनेक्शन को लेकर सीएम ने की बड़ी घोषणा!

Delhi News

अगले तीन महीने का चार्ज किया जाएगा कम

नई दिल्ली (एजेंसी)। अनधिकृत कॉलोनी में रह रहे लाखों लोगों को दिल्ली सरकार ने बिजली कनेक्शन को लेकर बड़ी राहत दी है। अब दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनी के लोगों को बिजली कनेक्शन के लिए एनओसी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi CM Atishi) ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन के लिए अब एनओसी नहीं लेगी होगी। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने करीब एक साल पहले आदेश जारी कर एनओसी अनिवार्यता कर दी थी। मगर सरकार ने इससे छूट दे दी है। Delhi News

सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनने के बाद कच्ची कॉलोनियों में तमाम सुविधाएं दी गईं, जिससे यहां रहने वाले लोगों का जीवन आसान हुआ है, लेकिन पिछले एक साल से यहां के निवासियों को डीडीए की वजह से बिजली कनेक्शन लेने में परेशानी आ रही है।

डिस्कॉम को आदेश दिया गया है

अब दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन और मीटर के लिए किसी भी तरह की एनओसी जरूरत नहीं होगी। इस संबंध डिस्कॉम को आदेश दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली में अगले तीन महीने तक बिजली के अस्थायी कनेक्शन का चार्ज कम किया जाएगा। इसके लिए जल्द बिजली कंपनियों से बात की जाएगी। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि बिजली के अस्थायी कनेक्शन का चार्ज कम कर जेनरेटर के इस्तेमाल पर रोकथाम लगाई जाएगी।

आतिशी ने कहा है कि खासतौर पर जबकि बैंक्वेट हाल में यह देखा जाता है कि वहां बिजली के अस्थायी कनेक्शन की जगह डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है। प्रदूषण बढ़ने के इस समय में कहीं भी डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल न हो, इसलिए बिजली विभाग अपनी टीमें भी तैनात करेगा। Delhi News

7th Pay Commission: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए तोहफा, इतने % बढ़ा डीए!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here