सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। क्रय विक्रय सहकारी समिति से खरीदे गए खाद में कंक्रीट होने पर किसान ने उच्च स्तरीय जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी अनुसार 2 दिन पहले खेरूवाला गांव का एक किसान मोहम्मद इकबाल पुत्र जलालद्दीन ने फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति से 15 थैले गणपति सुपर खाद के खरीदे। आरोप है कि किसान ने जब खेत में ले जाकर थैला खोला, तो उसमें कंक्रीट पत्थर निकले। इससे किसान चौक गया और पूर्व सरपंच कामरेड पालाराम को इस बारे में अवगत कराया। Sadulshahar News
वे सभी सहायक निदेशक कृषि विस्तार स्वर्ण सिंह अराई से मिले और ज्ञापन सौंपा। माकपा तहसील सचिव ताराचंद सोनी ने बताया कि जो थैले फल सब्जी क्रय विक्रय सहकारी समिति से खरीदे गए हैं उन की जांच कर किसान को न्याय दिलाया जाए। सहायक निदेशक स्वर्ण सिंह अराई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अधिकारियों को अवगत करवा कर सैंपल लिए गए और जांच के लिए भेजे गए। ज्ञापन सौंपने वालों में माकपा तहसील सचिव ताराचंद सोनी, किसान इकबाल मोहम्मद, हरनेक सिंह चहल, जस्सा सिंह संधू, तुलसाराम वार्ड पंच, दुलीचंद वर्मा, करणी सिंह चहल, बलराम रायपुरिया, सुरेश सोनी, परमानंद यादव व रवि यादव आदि उपस्थित थे। Sadulshahar News
देहदानी के परिजनों को मलकाना खुर्द ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित