प्रदेश में हिंसा के बीच हुआ पंचायती चुनाव, कई जगह चले ईंट व पत्थर, कई घायल
- कई गांवों में बूथ लूट की घटनाएं आई सामने, 2 की मौत
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब में 13 हजार 237 ग्राम पंचायतों का मंगलवार को चयन हो गया है। इन चुनावों दौरान हिंसा भी जमकर हुई है व हिंसा के चलते पुलिस को भी हवाई फायरिंग का सहारा लेना पड़ा, वहीं इस दौरान कई जगहों पर ग्रामीणों का आपस में टकराव भी हुुआ है, जिसमें र्इंट व पत्थर चले हैं व कईयों को अस्पताल तक भी पहुंचाया गया है। वहीं इन पंचायती चुनावों दौरान 2 की मौत होने का समाचार भी मिल रहा है। इसमें एक पुलिस कर्मचारी व एक अध्यापक शामिल बताया जा रहा है। Punjab Election News
दोनों मृतकों द्वारा पंचायत चुनावों दौरान ड्यूटी दी जा रही थी तो इस दौरान उनकी मौत हो गई है। हालांकि देर शाम तक मौत होने के असली कारणों संबंधी जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं राज्य चुनाव अधिकारी द्वारा पंजाब में पंचायती चुनावों के अमन व शांति से सम्पन्न होने की बात कही जा रही है। वहीं उनके द्वारा कुछ जगहों पर गड़बड़ी के चलते चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। पंजाब में पंचायती चुनावों दौरान देर शाम तक 60 फीसदी तक वोटिंग होने की जानकारी मिल रही थी। वहीं शाम तक वोटिंग के बाद गिनती की प्र्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी और देर रात तक परिणाम घोषित किए जा सकते हैं।
सनौर में हुई फायरिंग | Punjab Election News
पंजाब में मिल रही जानकारी के अनुसार पटियाला के सनौर के गांव खुड्डा में चुनावों दौरान हुए झगड़े के चलते एक गुट्ट द्वारा की गई फायरिंग में 2 लोग घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस गांव में 30 मिनट तक इंटें व पत्थर चलने की भी खबरें मिल रही है, जिस कारण कुछ देर लई वोटिंग का काम भी रूका रहा। वहीं बठिंडा के गांव अकालियां कलां में ट्रक यूनियन के प्रधान हरप्रीत सिंह की गाड़ी पर गांव के कुछ युवकों ने हमला कर दिया, जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान धारदार हथियारों से भी एक दूसरे पर हमला करने की कोशिश की गई।
वहीं अमृतसर के बलगन सिद्धू गांव में वोटिंग दौरान वोटों को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा हो गया व दोनों तरफ से पत्थर चलने शुरु हो गए, जिस कारण वोटिंग को एक घंटे तक रोककर रखा गया। काफी देर बाद शांति बहाल हो पाई। वहीं बरनाला के गांव कर्मगढ़ में पंची के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में आपस में बहस होने के बाद दोनों पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ, जिसमें एक उम्मीदवार सहित 2 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। लुधियाना के गांव भाम्या खुर्द में पंचायत चुनावों की वोटिंग दौरान विवाद हो गया, जिसमें बैलेट पेपर को लेकर झगड़ा हुआ व पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर झगड़ा खत्म करवाया।
कई गांवों में गलत छपे बैलेट पेपर, चुनाव स्थगित
बताया जा रहा है कि पंजाब के कई गांवों में गलत बैलेट पेपर छपने या फिर चुनाव निशान की गलत छपाई को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ व कई घंटों तक वोटिंग ही शुरू नहीं हो पाई। यह जानकारी लुधियाना व मानसा सहित कुछ अन्य जिलों से मिली है। हालांकि इन गांवों की गिनती दर्जनभर से भी कम है, लेकिन इस परेशानी को देखते हुए इन गांवों में चुनाव को अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। Punjab Election News
सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने से साफ इन्कार
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पटीशन खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रूख करने वाले पटीशनकर्ता को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई करते हुए चुनावों पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि लोकतंत्र के इस उत्सव में इस मौके दखल देना सही नहीं होगा। इसलिए मंगलवार को हुए चुनावों पर किसी भी तरीके से रोक नहीं लगाई जा सकती है, जिसके बाद पटीशनकर्त्ता को निराश होकर वापिस लौटना पड़ा।
यह भी पढ़ें:– Dengue: कैथल जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हुई, 2 नए केस मिले