अमेरिका ने की ताइवान तट पर चीन के सैन्य अभ्यास की निंदा

Washington
Washington अमेरिका ने की ताइवान तट पर चीन के सैन्य अभ्यास की निंदा

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका ने ताइवान के पास चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के ज्वाइंट स्वॉर्ड-2024बी सैन्य अभ्यास की निंदा की है और इसे ‘गैर-जिम्मेदार, असंगत और अस्थिर करने वाला’ करार दिया है। अमेरिका के रक्षा विभाग के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट राइडर ने सोमवार को कहा कहा, ह्लहमने ताइवान के आसपास चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के अभ्यास, ज्वाइंट स्वॉर्ड 2024बी पर बारीकी से नजर रखी है।

यह सैन्य दबाव अभियान गैर-जिम्मेदार, असंगत और अस्थिर करने वाला है। जैसा कि व्हाइट हाउस ने पिछले सप्ताह उल्लेख किया था कि ताइवान के राष्ट्रपति के लिए 10/10 पर टिप्पणी करना एक लंबे समय से चली आ रही परंपरा है। यह एक नियमित, घरेलू-केंद्रित संबोधन है। ताइवान ने ऐतिहासिक रूप से पीपुल्स रिपब्लिक आॅफ चाइना (पीआरसी) से बहुत कम प्रतिक्रिया दी है। फिर भी पीआरसी ने उत्तेजक, सैन्य कार्रवाई करने के लिए इस अवसर को चुना है। उन्होंने कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन को रोकने की अमेरिका की क्षमता ‘मजबूत’ बनी हुई है तथा अमेरिका को क्षेत्र में अपनी वर्तमान सैन्य स्थिति पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता में पूरी दुनिया की हिस्सेदारी है और हम ताइवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध देशों की बढ़ती संख्या को देख रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here