पांच सिर कटे शव मिलने से फैली सनसनी!

Rohtak News
Rohtak News: खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, हत्या की आंशका

Five decapitated bodies found in Mexico City: मेक्सिको सिटी (एजेंसी)। मेक्सिको के पश्चिमी राज्य जलिस्को में सड़क के किनारे थैलों के अंदर पांच पुरुषों के सिर कटे शव पाए गए। जलिस्को राज्य अभियोक्ता कार्यालय ने यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, जलिस्को इंस्टीट्यूट आॅफ फॉरेंसिक साइंसेज और फॉरेंसिक मेडिकल सर्विस में शवों का परीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि इसी तरह की एक घटना फरवरी में इसी क्षेत्र में हुई थी, जहां जलिस्को न्यू जनरेशन कार्टेल संचालित होता है। देश भर के 20 से अधिक राज्यों में सक्रिय कार्टेल को मेक्सिको का सबसे बड़ा आपराधिक संगठन माना जाता है। Mexico City

Ravan Dahan 2024: राम ने ऐसा छोड़ा अग्निबाण, लोग इधर-उधर भागते नजर आए!