चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, कुर्सी से हटे चेयरमैन, पोलिंग हुई 17 वोटो में से सभी खिलाफ डली

Kaithal
Kaithal चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, कुर्सी से हटे चेयरमैन, पोलिंग हुई 17 वोटो में से सभी खिलाफ डली

कैथल (सच कहूं /कुलदीप नैन)। कैथल जिप चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का रिजल्ट आज डीसी द्वारा घोषित कर दिया गया है, चेयरमैन के खिलाफ 20 पार्षदों में से 17 पार्षदों ने वोटिंग की थी, वोटिंग को नियमों के विरुद्ध बता अध्यक्ष ने हाई कोर्ट से स्टे लिया था, जिस पर हाईकोर्ट ने वोटिंग के रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी थी परंतु पार्षदों को वोटिंग करने का अधिकार दे दिया था, इसके बाद यह पूरा मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन था, विधानसभा चुनाव के बीच में हाईकोर्ट ने रिजल्ट घोषित करने का निर्णय सुनाया था, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण प्रशासन द्वारा इसको रोक लिया गया था, जो आज जिला सभागार में घोषित किया गया ।

लोकसभा चुनावों के बाद से जे.जे.पी समर्थित चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उसे हटाने की रणनीति रची गई। जिसके चलते 12 जुलाई को भा.ज.पा समर्थित 15 पार्षदों ने डी.सी को अविश्वास का शपथ पत्र दिया। चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया तो मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 19 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव के लिए होने वाली वोटिंग पर रोक लगाने से इंकार कर दिया, परंतु चुनाव परिणाम घोषित करने के लिए उसके फैसले का इंतजार करने को कहा। कोर्ट द्वारा इस पूरे मामले को लेकर सरकार से इसका जवाब मांगा था। जिला प्रशासन द्वारा अब इस मामले में अपना जवाब पेश किया गया है, जिसमें अविश्वास को संवैधानिक व नियमों के मुताबिक बताया है।

इन पार्षदों ने की थी अविश्वास को लेकर वोटिंग

वार्ड नंबर 1 संजीव ठाकुर
वार्ड नंबर 3 से रुमिला ढुल
वार्ड नंबर 4 से दिलबाग
वार्ड नंबर 5 से कमलेश रानी
वार्ड नंबर 6 से अमरजीत
वार्ड नंबर 7 से कमलेश रानी
वार्ड नंबर 8 से ममता रानी
वार्ड नंबर 9 से देवेंद्र शर्मा
वार्ड नंबर 10 से सोनिया रानी
वार्ड नंबर 13 से कर्मवीर कौल
वार्ड नंबर 14 से पिंकी रानी
वार्ड नंबर 15 से मनीष शर्मा फरल
वार्ड नंबर 16 रितु कुमारी
वार्ड नंबर 18 से मैनेजर कश्यप
वार्ड नंबर 19 से बलजीत कौर
वार्ड नंबर 20 से सुरजीत कौर
वार्ड नंबर 21 से बलवान सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here