Road Accident: बाइक और ट्रैक्टर की भिडंत, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

Morena News
Morena News: चलती बस के निकल गए पहिये, चालक की मौत

फरीदाबाद (सच कहॅूँ न्यूज)। Nuh News: नूंह जिले के पुन्हाना में शनिवार देर शाम को दशहरे का मेला देखकर मोटरसाइकिल पर लौट रहे एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार दो सगे भाई व उनकी दो छोटी बेटियां मेला देखकर घर लौट रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक छोटी बच्ची के गंभीर चोटें आई है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। Faridabad News

जानकारी मुताबिक गांव लुहिंगा कला के पास बाइक और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार 33 वर्षीय सन्नी पुत्र बाबू लाल, उसका छोटा भाई राहुल उम्र 24 और बेटी रिया (6 वर्षीय) की मौत हो गई। जबकि 10 वर्षीय लड़की प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने घायलों को उठाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तीनों लोगों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मांडीखेड़ा अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार नेवाना गांव का रहने वाला सन्नी अपने छोटे भाई राहुल और अपने बेटी रिया और प्रिया को दशहरा का मेला दिखाने के लिए पुन्हाना लेकर गया था। मेला देखने के बाद देर शाम जब वह अपने घर लौट रहे थे। तभी पटपड़बास गांव से उनकी बाइक एक ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसमें सन्नी, राहुल और रिया ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल लड़की प्रिया को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया। इस दर्दनाक हादसे से नेवाना गांव सहित आस पास के गांवों में भी शौक की लहर है। परिवार से एक साथ 3 लोगों की मौत पर मातम पसर गया है। Faridabad News

यह भी पढ़ें:–  मुख्यमंत्री की दावेदारी पर राव इंद्रजीत का आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा…