मुख्यमंत्री की दावेदारी पर राव इंद्रजीत का आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा…

Chandigarh News
Chandigarh News: मुख्यमंत्री की दावेदारी पर राव इंद्रजीत का आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा...

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Chandigarh News: केन्द्रीय मंत्री और हरियाणा में गुरुग्राम से भारतीय जनता पार्टी सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने रविवार को स्पष्ट किया कि नौ विधायकों के साथ बगावत करने की खबरें तथ्यहीन और निराधार हैं। राव ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैन्डल पर ट्वीट कर कहा, ‘कुछ मीडिया चैनलों पर तथ्यहीन खबरें चलाई जा रही है, जिनमें मुझे नौ विधायकों के साथ बगावती दिखाया जा रहा है। यह सब तथ्यहीन, आधारहीन समाचार है। मैं और सभी साथी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं। Chandigarh News

मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें आ रही थीं कि मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा में खींचतान चल रही है और अहिरवाल क्षेत्र से 11 में से 10 सीटें जिताने वाले इंद्रजीत सिंह ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोंक दिया है। जीतने वालों में राव इंद्रजीत सिंह कि बेटी आरती सिंह (अटेली) भी शामिल हैं। विधानसभा चुनाव में 48 सीटें जीतने से भाजपा के तीसरी बार सरकार बनाने का रास्ता साफ हो गया है और नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होने वाला है। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– Savitri Jindal: सावित्री जिंदल हरियाणा विस के इतिहास में निर्दलीय विधायक के तौर पर निर्वाचित चौथी महिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here